IPL 2024: Rishabh Pant ने तोड़ा नियम फिर भी अंपायर से की लड़ाई, भुगतना पड़ेगा खामियाज़ा?

ऋषभ पंत ने एक साल से ज्यादा 453 दिन के बाद क्रिकेट में मैदान यानि कि आईपीएल में वापसी की। वापसी के बाद पंत बहुत अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पंत ने ऐसा कुछ किया कि सबको चौंका दिया।

Author
13 Apr 2024
( Updated: 05 Dec 2025
03:36 PM )
IPL 2024: Rishabh Pant ने तोड़ा नियम फिर भी अंपायर से की लड़ाई, भुगतना पड़ेगा खामियाज़ा?
लड़ाकू निकले पंत, गलती करने के बाद, झूठ बोलने के बाद भी Live मैच में Umpire से जा भिड़े, जी हाँ लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में उस वक्त गरमा गर्मी का माहौल पैदा हो गया जब ऋषभ पंत ने खुद नियम तोड़ कर। गलती कर के जा भिड़े अंपायर से और ऊपर से खुद की गलती स्वीकार नहीं की और काफी देर तक अंपायर से भिड़ते हुए दिखे। कुछ लोगों ने पंत को कहा पंत क्लास के वो बच्चे हैं जो बात बात पर टीचर के पास अपनी क्वेरिस और अपने मार्क्स बढ़ाने पहुंच जाते हैं। तो कुछ ने कहा फाइटर है अपना भाई अपने हक़ के लिए लड़ना जनता है। हालांकि इस विवाद के बाद पंत को ट्रोल भी होना पड़ा। 

ऋषभ पंत ने एक साल से ज्यादा 453 दिन के बाद क्रिकेट में मैदान यानि कि आईपीएल में वापसी की। वापसी के बाद पंत बहुत अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पंत ने ऐसा कुछ किया कि सबको चौंका दिया। इस मुकाबले में पंत का एक अलग रूप देखने को मिला एक अलग अंदाज़ देखने को मिला। जो शायद ही पहले किसी ने पंत का ये रूप देखा हो। 

हुआ यूं था कि इस मुकाबले में पहले  लखनऊ सुपर जायंट्स ने बल्लेबाज़ी की और 7 विकेट खोकर 167 रनों का टारगेट दिल्ली को दे दिया और इस दौरान चौथे ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा गेंदबाजी  कर रहे थे और लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से उस वक़्त देवदत्त पडिक्कल स्ट्राइक पर मौजूद थे  जो कि एक लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज़ हैं। जैसे ईशांत शर्मा ने इस ओवर की चौथी गेंद डाली गेंद लेग साइड से बाहर निकली और वहां मौजूद अंपायर ने उसे वाइड दे दिया।

विवाद यही से शुरू हुआ इस दौरान ऋषभ पंत टीम के खिलाड़ियों से बातचीत करने लगे और हाथों से कुछ कुछ इशारा किया जो ऐसा लगा कि पंत DRS मांग रहे हैं। अंपायर को लगा कि पंत ने  DRS लिया है। इसके बाद वहां मौजूद अंपायर ने थर्ड अंपायर को फैसला रेफर कर दिया।  

रीप्ले में दिखाया गया जिसमें साफ़ था कि ये वाइड बॉल थी जिसे देखकर पंत भड़क गए और अंपायर के पास आकर बहस करने लगे कि मैंने DRS नहीं लिया था, पंत का कहना था कि उन्हें भी पता था वो वाइड बॉल थी और अंपायर ने उनके इशारे को गलत समझ लिया और फालतू में एक रिव्यु उनका बर्बाद चला गया। बहस इसलिए भी तेज़ हो गई कि मैच की शुरुवात ही चल रही थी और ऐसे में एक टीम का फालतू में रिव्यु खोना बहुत बड़ा नुकसान होता है।  

लेकिन बाद में रीप्ले में साफ़ देखा गया कि पंत ने डीआरएस का इशारा किया था जिसे पंत स्वीकार नहीं कर रहे थे और आईपीएल में एक बार कोई फैसला ले लिया जाए या फिर DRS ले लिया जाये तो उसे बदला नहीं जा सकता और इससे पंत काफी नाराज दिखे।हालांकि आखिरी में 6 विकेट से दिल्ली को जीत मिली। 

वैसे ये पहली बार नहीं था जब पंत अंपायर से भिड़े हों इससे पहले भी पंत को कई बार देखा जा चूका है जब वो अंपायर से भिड़े हैं। लेकिन पंत का ये किस्सा खूब वायरल हो रहा है और लोग तरह - तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वैसे आपका पंत के इस बर्ताव को लेकर क्या कुछ कहना है कमेंट कर जरूर बताएं।   

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें