Advertisement

भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मुकाबले का शेड्यूल जारी ! जानें कब और कहां होंगे मुकाबले

बीसीसीआई ने भारतीय पुरुष टीम के दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मुकाबले का शेड्यूल जारी कर दिया है। इनमें पहली बार गुवाहाटी को टेस्ट मुकाबले की मेजबानी मिली है। सबसे पहले अक्टूबर में वेस्टइंडीज भारतीय टीम का दौरा करेगी।

Author
22 Mar 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:59 AM )
भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मुकाबले का शेड्यूल जारी ! जानें कब और कहां होंगे मुकाबले
इंडियन आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत हो गई है। ओपनिंग मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। लेकिन इस मुकाबले से कुछ घंटे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने Apex Council की बैठक आयोजित की। इस बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लगी। इनमें दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया। भारतीय टीम दोनों ही देश की मेजबानी करेगी। वहीं पहली बार गुवाहाटी में कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा। 

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी दो टेस्ट मैच 

भारतीय पुरुष टीम अक्टूबर महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट मुकाबला पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन 
गार्डन्स में 10 से 14 अक्टूबर के बीच होगा। 

नवंबर में दक्षिण अफ्रीकी टीम की मेजबानी 

अक्टूबर में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खत्म होने के बाद नवंबर महीने में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका टीम की मेजबानी करेगी। इस टीम के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 T20 मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला 22 से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गुवाहाटी में पहली बार कोई टेस्ट मुकाबला होगा। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में, दूसरा 6 दिसंबर को रायपुर, तीसरा 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। वहीं T20 सीरीज के मुकाबले 9,11,14,17 19 दिसंबर को कटक,नागपुर,धर्मशाला लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। 

भारतीय महिला टीम वनडे वर्ल्ड कप की करेगी मेजबानी 

महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारतीय टीम के पास है। यह टूर्नामेंट सितंबर में खेला जाएगा। ओपनिंग मुकाबला विशाखापट्टनम में होगा। बाकी अन्य मुकाबले इंदौर विशाखापट्टनम,मुल्लांपुर,तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी में होंगे। हालांकि, अभी इसका शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें