Advertisement

भारत किसी भी हाल में पाकिस्तान नहीं जाएगा, चैंपियनशिप ट्रॉफी खेलने को लेकर सरकार का आदेश

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत सरकार ने बीसीसीआई को साफ कहा है कि भारतीय टीम किसी भी हाल में पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। सरकार ने कहा है कि यह टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर हो। अगर ऐसा नहीं होता है। तो भारत इसकी मेजबानी करने को तैयार है।

Author
28 Nov 2024
( Updated: 09 Dec 2025
09:51 AM )
भारत किसी भी हाल में पाकिस्तान नहीं जाएगा, चैंपियनशिप ट्रॉफी खेलने को लेकर सरकार का आदेश
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने को लेकर  सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने BCCI को साफ संदेश दिया है कि भारतीय टीम किसी भी हाल में पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। पाकिस्तान अगर चाहे तो वह हमारे देश या फिर हाइब्रिड मॉडल पर खेल सकती है। सरकार ने BCCI को कहा है कि वह ICC के सामने अपनी पूरी बात स्पष्ट रूप से रखे। इसके साथ वहां के हालात और खिलाड़ियों की सुरक्षा की अहमियत को भी बताए। बता दें कि ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू को लेकर 29 नवंबर को एक बैठक बुलाई है। जिसमें इसकी मेजबानी को लेकर फाइनल फैसला लिया जाएगा। 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी 


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर न जाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच सरकार ने बड़ा फैसला सुनाया है। बीसीसीआई सूत्रों ने दैनिक भास्कर को बताया है कि "सरकार ने बीसीसीआई को साफ संदेश दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। सरकार ने यह भी कहा है कि अगर पाकिस्तान नहीं माना या फिर चैंपियंस ट्रॉफी करवाने से मना कर दिया। ऐसे हालात में भारत इसकी मेजबानी करने को तैयार है। सरकार ने यह भी  कहा कि अगर वह हाइब्रिड मॉडल नहीं मानती है। तो फिर यह टूर्नामेंट किसी दूसरे देश में शिफ्ट हो सकता है। भारत सरकार ने कहा कि अगर ICC ने इसकी मेजबानी भारत को सौंपी। तो सरकार इसका पूरा समर्थन करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों को वीजा की समस्या का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। 

भारत के सभी मुकाबले लाहौर में करवाने को कहा था PCB 


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम के सभी मुकाबले लाहौर स्टेडियम में करवाने को कहा था और मैच के बाद खिलाड़ियों को भारत भेजने का प्रस्ताव रखा था। लेकिन भारत ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल पर भी राजी नहीं हो रहा है। टीम इंडिया साल 2008 के बाद पाकिस्तानी नहीं गई है। सुरक्षा कारणों से भी ICC ने कुछ दिनों के लिए पाकिस्तान में इंटरनेशनल मुकाबले बैन कर दिए थे। 

PCB ने भारतीय टीम के पाकिस्तान न आने को लेकर ICC को लिखा था पत्र 


भारतीय टीम द्वारा सुरक्षा कारणों की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC को पत्र लिखकर BCCI से इसका जवाब जानने की कोशिश की थी। पीसीबी की तरफ से कहा गया था कि " पाकिस्तान में सुरक्षा की दिक्कत नहीं है। न्यूजीलैंड इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने यहां का दौरा किया है। जब यहां अन्य टीमें आ सकती हैं। तो फिर भारतीय टीम क्यों नहीं आ सकती। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड स्टेडियम ने स्टेडियम को रिनोवेट कराया 


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने सभी स्टेडियम को रिनोवेट करा रहा है। खबरों के मुताबिक कराची और रावलपिंडी स्टेडियम का रिनोवेशन करने में 12.5 बिलियन पाकिस्तानी रुपये का खर्चा आया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाक पूरी तरीके से आश्वत है। यही वजह है कि वह किसी भी हाल में यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित कराना चाहता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट को किसी अन्य देश में कराए जाने को लेकर पहले ही इंकार कर चुका है।

ICC ने BCCI से पाकिस्तान न जाने के कारणों के बारे में पूछा 

बता दें कि भारतीय टीम द्वारा पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से इनकार करने के बाद ICC ने BCCI से लिखित जवाब मांगा था। इसका खुलासा पाकिस्तान के जियो न्यूज चैनल की तरफ से हुआ था।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें