Advertisement

भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20: मैक्सवेल-स्टोइनिस कर सकते हैं अनोखा डबल रिकॉर्ड हासिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम किया. तीसरा मैच भारत ने 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. अब दोनों टीमें सीरीज का चौथा मैच जीतकर बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेंगी.

Author
06 Nov 2025
( Updated: 09 Dec 2025
11:14 PM )
भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20: मैक्सवेल-स्टोइनिस कर सकते हैं अनोखा डबल रिकॉर्ड हासिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वींसलैंड में टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के पास इतिहास रचने का मौका होगा. यह खिलाड़ी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट और 1,000 रन का बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया बनने से चंद कदम दूर हैं.

मैक्सवेल-स्टोइनिस के पास इतिहास रचने का मौका

ग्लेन मैक्सवेल सिर्फ एक विकेट के साथ टी20 क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर लेंगे. उन्होंने इस फॉर्मेट में 2,833 रन अपने नाम किए हैं. दूसरी ओर, मार्कस स्टोइनिस 50 विकेट पूरे करने से सिर्फ 2 ही विकेट दूर हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 1,321 रन जुटा लिए हैं.

अब तक किसी भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 50 विकेट लेने के साथ बल्ले से 1,000 रन नहीं बनाए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के पास इस मुकाम को हासिल करने का 'गोल्डन चांस' है.

50 विकेट पूरे करने से 3 विकेट दूर नाथन एलिस 

इनके अलावा, नाथन एलिस 50 विकेट पूरे करने से महज 3 विकेट दूर हैं. हालांकि, बल्ले से अब तक सिर्फ 30 रन बनाए हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम किया. तीसरा मैच भारत ने 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. अब दोनों टीमें सीरीज का चौथा मैच जीतकर बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेंगी.

कुलदीप यादव सीरीज के शेष मुकाबलों में नहीं खेलेंगे

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव इस सीरीज के शेष मुकाबलों में नहीं खेलेंगे. उन्हें भारत भेज दिया गया है. कुलदीप साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ भारत-ए टीम की ओर से चार दिवसीय मैच खेलेंगे, ताकि टेस्ट सीरीज की तैयारी की जा सके. यह मैच बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित होगा.

यह भी पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीमों के बीच अब तक कुल 35 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 21 मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए, जबकि 12 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते. इनके अलावा, 2 मैच बेनतीजा रहे.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें