Advertisement

IND W vs SA W Final: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर बरकरार रखा खिताब

भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में किसी भी टीम को अपन सामने टिकने नहीं दिया. फाइनल में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. 82 रन पर साउथ अफ्रीका को ढेर करने के बाद 11.2 ओवर में 1 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल किया. गोंगाडी त्रिशा 33 बॉल पर 8 चौके की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रही. भारत के लिए विजयी चौका लगाने वाली सानिका चालके 22 बॉल पर 26 रन बनाकर लौटी.

Author
02 Feb 2025
( Updated: 10 Dec 2025
09:37 PM )
IND W vs SA W Final: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर बरकरार रखा खिताब
तृषा गोंगाडी ने शानदार खेल दिखाते हुए भारत को अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब फिर से जीतने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने रविवार को बायुमास ओवल में खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराया। 

भारत की स्पिन गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और कुल नौ विकेट चटकाए, जिनमें से तीन तृषा को मिले। अच्छी फील्डिंग की बदौलत भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 82 रन पर समेट दिया। धीमी पिच पर यह स्कोर बड़ा नहीं था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए तृषा ने 33 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए, जबकि सानिका चालके ने 22 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत ने 11.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और लगातार दूसरी बार यह खिताब जीत लिया। इससे पहले भारत ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका में यह ट्रॉफी जीती थी।

इस जीत से एक बार फिर साबित हुआ कि अंडर-19 महिला क्रिकेट में भारत का दबदबा बना हुआ है। खास बात यह रही कि भारत ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया और खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई जिसने सभी मुकाबले जीते।

83 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तृषा ने विकेटकीपर के पास से चौका लगाकर शुरुआत की। फिर उन्होंने फे काउलिंग की गेंदों को कवर क्षेत्र में दो बार सीमा रेखा के पार पहुंचाया। इसके बाद जी. कमलिनी ने कायला रेनेके की गेंद पर मिड-ऑन के ऊपर से चौका लगाया।

तृषा ने सेशनी नायडू की लेग-स्पिन गेंदों पर शानदार शॉट खेले और चार ओवर में भारत का स्कोर 36 रन बिना किसी नुकसान के था।

पांचवें ओवर में कमलिनी आठ रन बनाकर आउट हो गईं जब उन्होंने कायला की गेंद को बाउंड्री के पार भेजने की कोशिश की, लेकिन लॉन्ग-ऑन पर कैच दे बैठीं। इसके बाद सानिका ने कवर और मिड-ऑफ के बीच शानदार चौका लगाया, जबकि तृषा ने डीप मिडविकेट और लॉन्ग-ऑन के बीच खूबसूरत शॉट खेलकर चार और रन लिए।

सानिका ने एश्ली वान विक के ऊपर से चौका लगाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। फिर दोनों बल्लेबाजों ने स्ट्राइक को अच्छी तरह से रोटेट किया। सानिका ने जेम्मा बोथा की गेंद को बाउंड्री पार भेजा, फिर तृषा ने जेम्मा की गेंद को विकेटकीपर के पास से चौका लगाया। आखिर में सानिका ने मोनालिसा की गेंद को स्क्वेयर लेग की ओर चौका मारकर भारत को जीत दिलाई।

संक्षिप्त स्कोर: दक्षिण अफ्रीका 82 रन पर ऑल आउट (मीके वैन वूर्स्ट 23, फे काउलिंग 15; तृषा गोंगाडी 3-15, परुनिका सिसौदिया 2-6) , भारत ने 11.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाकर मैच जीत लिया। (तृषा गोंगाडी 44 नाबाद, सानिका चालके 26 नाबाद) कायला रेनेके 1-14)।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें