Advertisement

IND vs WI Day-1 : दिन की समाप्ति पर भारत का स्कोर 318/2 , यशस्वी 173 रन बनाकर नाबाद

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच जारी है. पहले दिन की समाप्ति पर 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए थे. यशस्वी जायसवाल 173 और कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

Author
10 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:29 AM )
IND vs WI Day-1 : दिन की समाप्ति पर भारत का स्कोर 318/2 , यशस्वी 173 रन बनाकर नाबाद
Image_@BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम ने अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, नई दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन की समाप्ति पर 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए थे.यशस्वी जायसवाल 173 और कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

गिल ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला

इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था.भारत के लिए पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने की.दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की.पहले विकेट के रूप में केएल राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए.54 गेंद की अपनी पारी में राहुल ने 5 चौके और 1 छक्का लगाया।

साई सुदर्शन ने खेली 87 रन की पारी

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए साई सुदर्शन ने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ा और टीम मैनेजमेंट के किए भरोसे को सही साबित करते हुए 165 गेंद पर 12 चौकों की मदद से 87 रन की पारी खेली.सुदर्शन अपना पहला टेस्ट शतक लगाने से चूक गए, लेकिन जायसवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए निभाई 193 रन की साझेदारी ने भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।

जायसवाल ने जड़ा टेस्ट करियर का 7वां शतक

यशस्वी जायसवाल पहले दिन के खेल का मुख्य आकर्षण रहे.बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टेस्ट करियर का 7वां शतक लगाया.जायसवाल शतक को बड़े शतक में बदलने के लिए जाने जाते हैं और इस टेस्ट में भी अपनी इस आदत को सही साबित कर चुके हैं.जायसवाल 253 गेंद पर 22 चौकों की मदद से 173 रन बनाकर खेल रहे हैं.उनके साथ क्रीज पर शुभमन गिल हैं.गिल 68 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.गिल और जायसवाल के बीच 67 रन की साझेदारी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें

वेस्टइंडीज के लिए दिन के गिरे दोनों विकेट जोमेल वार्रिकन ने लिए हैं.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें