Advertisement

IND vs ENG: 'लॉर्ड्स में टेस्ट जीतना अद्भुत होगा' वाशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजों पर भरोसा

इंग्लैंड की दूसरी पारी में वाशिंगटन सुंदर ने 12.1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 22 रन देकर चार विकेट चटकाए. वाशिंगटन की शानदार गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 192 रन पर समेट दिया.

Author
14 Jul 2025
( Updated: 09 Dec 2025
10:50 PM )
IND vs ENG: 'लॉर्ड्स में टेस्ट जीतना अद्भुत होगा' वाशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजों पर भरोसा

भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने लॉर्ड्स टेस्ट में टीम के बल्लेबाजी क्रम पर भरोसा जताया है. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जीत के लिए 193 रन का टारगेट मिला है. भारत चौथे दिन की समाप्ति तक चार विकेट गंवाकर 58 रन जोड़ चुका है.

सुंदर को बल्लेबाजों पर भरोसा

वाशिंगटन सुंदर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम बहुत-सी चीजें वैसी ही चाहते हैं, जैसी उम्मीद करते हैं. हम पांचवें दिन सकारात्मक परिणाम देंगे. हमारे पास कुछ मजबूत बल्लेबाज हैं. यह एक रोमांचक मुकाबला है. लॉर्ड्स में टेस्ट जीतना अद्भुत होगा. मुझे लगता है कि हम काफी अच्छी स्थिति में हैं."

उन्होंने आगे कहा, "लॉर्ड्स में एक टीम के रूप में जीत, हमारे लिए बहुत खास होगी. यह अद्भुत होगी. मुझे यकीन है कि आप सभी के लिए भी ऐसा ही होगा. पांचवां दिन रोमांचक होने वाला है."

इंग्लैंड की दूसरी पारी में सुंदर ने झटके चार विकेट 

इंग्लैंड की दूसरी पारी में वाशिंगटन सुंदर ने 12.1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 22 रन देकर चार विकेट चटकाए. वाशिंगटन की शानदार गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 192 रन पर समेट दिया.

वाशिंगटन सुंदर ने कहा, "बेशक, यह मेरे लिए सबसे बेहतरीन दिनों में से एक था. इस मुकाबले से पहले मेरे पास कुछ शानदार योजनाएं थीं. मैं इन योजनाओं को पहली और दूसरी, दोनों पारियों में लागू करना चाहता था."

इस ऑलराउंडर ने आगे कहा, "खेल के अलग-अलग दौर में मुझे अलग-अलग भूमिकाएं सौंपी जाती हैं. मैं कहूंगा कि यहीं से टेस्ट क्रिकेट और भी रोमांचक हो जाता है. पहले दिन की तुलना में पांचवें दिन आपकी मानसिकता अलग होती है."

5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर

टीम इंडिया पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है. अगर भारत लॉर्ड्स टेस्ट को अपने नाम कर लेता है, तो सीरीज में पहली बार उसके पास बढ़त होगी. भारत ने सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से गंवाया था, जिसके बाद उसने शानदार वापसी करते हुए एजबेस्टन मे 336 रन से जीत दर्ज की.

 

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें