Advertisement

IND vs ENG: गिल को मिला 1983 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी का साथ

सैयद किरमानी टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से कहा, "इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि विराट और रोहित दोनों ही रोल मॉडल हैं. उन्हें रातों-रात बदलना असंभव है, खासकर यह देखते हुए कि पहले दौरे पर अंग्रेजी परिस्थितियों में तालमेल बैठाना कितना मुश्किल है. लेकिन हमारे पास इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का अनुभव रखने वाले कई खिलाड़ी हैं, जिनमें कप्तान गिल और केएल राहुल शामिल हैं."

Author
20 Jun 2025
( Updated: 06 Dec 2025
02:31 PM )
IND vs ENG: गिल को मिला 1983 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी का साथ

कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की नई टेस्ट टीम तैयार है. इस युवा टीम से सभी को काफी उम्मीदें है. गिल की इस टीम को 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे महान भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी ने भी सपोर्ट किया है.

सैयद किरमानी ने किया गिल का सपोर्ट

सैयद किरमानी ने टीम को सलाह दी है कि युवा खिलाड़ियों को खुद पर विश्वास रखना बोगा. उन्होंने 1983 विश्व कप की जीत और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज जीत से प्रेरणा लेने की सलाह दी है.

भारत और इंग्लैंड सीरीज को एंडरसन और सचिन के सम्मान में रखा

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज को खेल के दो महानतम खिलाड़ियों - जेम्स एंडरसन और सचिन तेंदुलकर के सम्मान में रखा गया है.

इंग्लैंड की परिस्थितियां सबसे अनुभवी क्रिकेटरों की भी परीक्षा लेने के लिए जानी जाती हैं, गिल का नेतृत्व देखने लायक होगा, खासकर अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति में, जिन्होंने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी.

2007 के बाद से इंग्लैंड में नहीं जीती टेस्ट सीरीज

भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. सैयद किरमानी टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से कहा, "इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि विराट और रोहित दोनों ही रोल मॉडल हैं. उन्हें रातों-रात बदलना असंभव है, खासकर यह देखते हुए कि पहले दौरे पर अंग्रेजी परिस्थितियों में तालमेल बैठाना कितना मुश्किल है. लेकिन हमारे पास इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का अनुभव रखने वाले कई खिलाड़ी हैं, जिनमें कप्तान गिल और केएल राहुल शामिल हैं."

यह भी पढ़ें

इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में भारत की पहली सीरीज होगी. भारत शुक्रवार को हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रहा है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें