Advertisement

IND vs ENG: भारत के 471 के जवाब में इंग्लैंड 209/3, बुमराह ने झटके 3 विकेट, पोप का शतक

भारत-इंग्लैंड लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन 359/3 से टीम इंडिया ने पारी की शुरुआत की जो 471 के स्कोर पर जाकर समाप्त हुआ. भारत की तरफ से गिल-जायसवाल के बाद ऋषभ पंत शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने. दिन का खेल खत्म होने तक ओली पोप के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं.

Author
22 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
05:12 AM )
IND vs ENG: भारत के 471 के जवाब में इंग्लैंड 209/3, बुमराह ने झटके 3 विकेट, पोप का शतक

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन एक तरफ जहां विकेटों का पतझड़ देखने को मिला, वहीं रन भी खूब बरसे. भारत ने अपनी पारी के दौरान आखिरी 7 विकेट 41 रन के अंदर गंवाए और 471 रन तक पहुंची. वहीं, इसके जवाब में इंग्लैंड ने जोरदार शुरुआत की और दूसरे दिन की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं.

बुमराह ने झटके 3 विकेट, पोप का शतक 

इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम को पहला झटका 4 के स्कोर पर लगा जब जैक क्रॉलै 4 के स्कोर पर आउट हो गए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. इसके बाद बेन डकेट और ओली पोप ने दूसरे विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी की. डकेट भी बुमराह का शिकार बने. डकेट को 62 के स्कोर पर बुमराह ने बोल्ड किया.

ओली पोप ने बेहतरीन शतक लगाया है. वे 131 गेंद पर 13 चौके की मदद से 100 रन बनाकर नाबाद हैं. जो रुट 28 रन बनाकर आउट हुए. पोप 100 और ब्रुक शून्य पर नाबाद हैं. तीनों विकेट जसप्रीत बुमराह को मिले.

पंत का शतक लेकिन नहीं मिला दूसरे छोड़ से सपोर्ट 

भारतीय टीम की पहली पारी 471 रन पर समाप्त हुई. भारत ने अपने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 41 रन के अंदर खो दिए. निचले क्रम ने उपयोगी योगदान दिया होता तो टीम का स्कोर 550 से ऊपर जा सकता था. बस अकेले ऋषभ पंत एक छोड़ से प्रहार करते रहे. 

यह भी पढ़ें

भारत की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 147 तो उप-कप्तान ऋषभ पंत ने 134 रन बनाए. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की पारी खेली थी.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें