Advertisement

IND vs ENG: अनिल कुंबले ने नितीश कुमार रेड्डी की तारीफ की, BCCI से कर डाली बड़ी मांग

कुंबले ने कहा कि रेड्डी ने लगभग 14 ओवर एक स्पेल में डाले – इससे उसकी फिटनेस और नियंत्रण का पता चलता है. वह युवा है, अच्छा बल्लेबाज है और चुस्त फील्डर भी है. भारत को उसे लगातार मौका देना चाहिए, बार-बार बदलाव करने से बचना चाहिए."

Author
11 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
06:40 AM )
IND vs ENG: अनिल कुंबले ने नितीश कुमार रेड्डी की तारीफ की, BCCI से कर डाली बड़ी मांग

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने दो विकेट लेकर भारतीय गेंदबाजी में उल्लेखनीय भूमिका निभाई. उन्होंने दो विकेट लिए और भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने रेड्डी की तारीफ करते हुए उन्हें एक उभरता हुआ ऑलराउंडर बताया. कुंबले ने कहा कि भारत को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो बीच-बीच में साझेदारियों को तोड़ सकें और तेज गेंदबाजों को थोड़ी राहत दे सकें.

नितीश ने अपने पहले ओवर इंग्लैंड के ओपनरों को किया आउट 

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन नितीश ने नई गेंद से उम्दा गेंदबाजी की. कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें 14वें ओवर में गेंद थमाई और रेड्डी ने अपने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के दोनों ओपनरों बेन डकेट और जैक क्रॉली को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई.

रेड्डी ने डकेट को लेग साइड की गेंद पर फंसाया, जब वह पुल शॉट खेलने में चूक गए. उनकी अगली ही गेंद पर ओली पोप ने एज किया, लेकिन गिल स्लिप में कैच नहीं पकड़ पाए. दो गेंद बाद क्रॉली ने स्विंग होती गेंद पर बल्ला चलाया और गेंद सीधे ऋषभ पंत के दस्तानों में जा समाई.

कुंबले ने की नितीश की तारीफ 

कुंबले ने जियो हॉटस्टार पर कहा, "मुझे नितीश की गेंदबाजी देखकर सुखद आश्चर्य हुआ. उन्होंने लगातार सही जगह पर गेंद डाली. डकेट वाला विकेट तोहफे में मिला, लेकिन बाकी गेंदबाजी काफी अनुशासित थी. जैक क्रॉली को जो गेंद डाली वह शानदार थी."

उन्होंने आगे कहा, "रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. वहां उन्होंने शतक लगाया था और ठीक-ठाक गेंदबाजी भी की थी. ऐसे खिलाड़ी कसी हुई गेंदबाजी करते हैं और साझेदारी तोड़ते हैं. इनके आने से मुख्य तेज गेंदबाजों को थोड़ा आराम मिल जाता है." 

नितीश को देना चाहिए लगातार मौका 

कुंबले ने कहा कि रेड्डी ने लगभग 14 ओवर एक स्पेल में डाले – इससे उसकी फिटनेस और नियंत्रण का पता चलता है. वह युवा है, अच्छा बल्लेबाज है और चुस्त फील्डर भी है. भारत को उसे लगातार मौका देना चाहिए, बार-बार बदलाव करने से बचना चाहिए."

लॉर्ड्स की पिच बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं 

कुंबले ने मैच की स्थिति पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, "शुरुआत से ही साफ था कि यह बल्लेबाजों के लिए आसान पिच नहीं है. ओपनर नई गेंद पर रन बनाने में संघर्ष कर रहे थे. इस पिच पर रन बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ी. भारतीय गेंदबाजों ने लगातार सही लाइन-लेंथ पर गेंद डाली, इसी कारण इंग्लैंड को पहले दिन सिर्फ 251 रन पर ही रोक पाए."

कुंबले ने यह भी कहा कि अगर दिन के अंत तक भारत को एक-दो और विकेट मिल जाते तो मैच पूरी तरह हमारे पक्ष में हो जाता. फिलहाल मैच संतुलित स्थिति में है.

पहले दिन इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर बनाए 251 रन 

बता दें कि इंग्लैंड की तरफ से जो रूट शानदार बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाकर नाबाद हैं और टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 251 रन बना लिए हैं. यह इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति से बिल्कुल अलग स्थिति है.

यह भी पढ़ें

दूसरे दिन को लेकर कुंबले ने कहा, "अगर भारत इंग्लैंड को 300 या फिर 320 से कम रन पर रोक देता है तो यह बड़ी कामयाबी होगी. इसके लिए जरूरी है कि भारत नई गेंद से सुबह जल्दी दो-तीन विकेट निकाल ले. अगर ऐसा हुआ तो भारत का पलड़ा भारी हो जाएगा. लेकिन अगर इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की तो भारत को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी."

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें