Advertisement

IND vs ENG, 4th Test: पंत और नायर प्लेइंग इलेवन में होंगे या नहीं, शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट

पंत को तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चोट लगी थी और उसके बाद उन्होंने मैच में विकेटकीपिंग नहीं की थी. उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने कीपिंग की थी. ऐसे में में माना जा रहा था कि पंत चौथे टेस्ट में भी बतौर बल्लेबाज खेलेंगे.करुण नायर के बारे में गिल ने कहा कि हमारी बात हुई है. वह जरूर वापसी करेंगे.

Author
23 Jul 2025
( Updated: 09 Dec 2025
03:15 AM )
IND vs ENG, 4th Test: पंत और नायर प्लेइंग इलेवन में होंगे या नहीं, शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. टीम इंडिया चौथे टेस्ट से पहले कई खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही है. मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने संभावित प्लेइंग इलेवन पर बड़े संकेत दिए. 

मैनचेस्टर में पंत खेलेंगे या नहीं ?

ऋषभ पंत प्लेइंग में होंगे या नहीं. इस पर शुभमन गिल ने कहा कि पंत चौथा टेस्ट खेलेंगे और बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलेंगे. गिल की घोषणा के बाद स्पष्ट है कि पंत इंजरी से उबर चुके हैं.

तीसरे टेस्ट में पंत की जगह जुरेल ने की थी कीपिंग 

पंत को तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चोट लगी थी और उसके बाद उन्होंने मैच में विकेटकीपिंग नहीं की थी. उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने कीपिंग की थी. ऐसे में में माना जा रहा था कि पंत चौथे टेस्ट में भी बतौर बल्लेबाज खेलेंगे.करुण नायर के बारे में गिल ने कहा कि हमारी बात हुई है. वह जरूर वापसी करेंगे.

अंशुल कंबोज को मिलेगा मौका! 

शुभमन गिल ने कहा कि नितीश रेड्डी सीरीज से बाहर हो गए हैं. आकाश दीप भी चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे. अर्शदीप इंजर्ड हैं. लेकिन, हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं, जो 20 विकेट लेने की क्षमता रखते हैं. जसप्रीत बुमराह और सिराज के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा या अंशुल कंबोज में से किसी एक को मौका मिल सकता है.

नितीश रेड्डी, आकाश दीप के अलावा शायद ही कोई बदलाव मैनचेस्टर टेस्ट में इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो. हालांकि, शुभमन गिल ने कहा कि प्लेइंग इलेवन की घोषणा मैच शुरुआत से कुछ देर पहले पिच देखने के बाद ही की जाएगी.

क्रॉली और डकेट से हुए विवाद पर बोले गिल 

गिल ने पिछले मैच में जैक क्रॉली और बेन डकेट से हुए विवाद पर भी कहा कि दोनों जानबूझकर लगभग 90 सेकेंड देरी से क्रीज पर आए थे. यह खेल भावना के विपरीत है.

यह भी पढ़ें

भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है. चौथा टेस्ट टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है और इसे टीम को हर हाल में जीतना होगा. हार सीरीज जीतने के उम्मीदों को खत्म कर देगी, वहीं ड्रॉ की स्थिति में भारत के लिए लिए सीरीज में ड्रॉ या हार का ही विकल्प बचेगा.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें