Advertisement

Ind vs Aus: सिडनी वनडे में श्रेयस अय्यर हुए चोटिल, एलेक्स कैरी का शानदार कैच लपकने के बाद मैदान से बाहर हुए

सिडनी वनडे में श्रेयस अय्यर ने एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ा लेकिन गिरने से गंभीर चोटिल हो गए, फीजियो को मैदान पर आना पड़ा और उन्हें बाहर ले जाना पड़ा.

Author
25 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
04:22 AM )
Ind vs Aus: सिडनी वनडे में श्रेयस अय्यर हुए चोटिल, एलेक्स कैरी का शानदार कैच लपकने के बाद मैदान से बाहर हुए

भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में जारी तीसरे वनडे मैच में चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. 

तीसरे वनडे मैच में चोटिल हुए अय्यर

यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 34वें ओवर की है. हर्षित राणा के ओवर की चौथी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने हवाई शॉट खेला.

इस बीच श्रेयस ने कैच लपकने के लिए विपरीत दिशा में दौड़ना शुरू किया. अय्यर ने गेंद लपकने के लिए छलांग लगाई और गेंद को पकड़ने में कामयाब रहे. इस बीच वह फिसल गए. बाईं ओर गिरे, जिसके बाद अय्यर पसलियों को पकड़कर दर्द से कराहते नजर आए.

अय्यर ने पकड़ा एलेक्स कैरी का जबरदस्त कैच

एक ओर एलेक्स कैरी आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तो दूसरी ओर मैदान पर गिरे अय्यर दर्द से छटपटा रहे थे. इसी बीच फिजियो मैदान पर आए और चोट की जांच करने के बाद अय्यर को अपने साथ मैदान से बाहर ले गए.

टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया

मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों के बीच 9.2 ओवरों में 61 रन की साझेदारी हुई.

हेड 25 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद कप्तान मार्श ने मोर्चा संभाला, लेकिन अर्धशतक से चूक गए. मार्श ने 50 गेंदों में एक छक्के और 5 चौकों के साथ 41 रन की पारी खेली.

मैट रैनेशॉ ने बनाए सबसे अधिक 56 रन

ऑस्ट्रेलियाई टीम 88 के स्कोर तक सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी. यहां से मैथ्यू शॉर्ट ने मैट रैनेशॉ के साथ तीसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़ते हुए टीम को संभालने की कोशिश की. शॉर्ट ने 30 रन का योगदान टीम के खाते में दिया. वही मैट रैनेशॉ ने 56 रनों की पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 236 रन पर हुई ऑलआउट

यह भी पढ़ें

भारत का जोरदार कमबैक हो चुका है. 46.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 236 रन पर ही ऑलआउट हो गई. हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. कुलदीप, अक्षर और वाशिंगटन सुंदर की तिकड़ी ने मिलकर चार विकेट निकाले.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें