Advertisement

IND VS AUS FIRST T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 बारिश की भेंट चढ़ा, सूर्या और गिल का दिखा रौद्र रूप

बारिश के कारण खेल काफी देर तक रुका रहा. जिसके चलते इस मुकाबले को 20 ओवर से घटाकर 18 ओवर का कर दिया गया. हालांकि, कुछ देर और मुकाबला चला और गिल-सूर्या ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवर में भारत का स्कोर 97 तक पहुंचाया दिया. इसी बीच फिर से बारिश शुरू हो गई.

Author
29 Oct 2025
( Updated: 10 Dec 2025
11:51 AM )
IND VS AUS FIRST T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 बारिश की भेंट चढ़ा, सूर्या और गिल का दिखा रौद्र रूप

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला केनबरा के मनूका ओवल स्टेडियम में खेला गया, यह पहला टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत काफी अच्छी रही, लेकिन बारिश ने बीच मुकाबले में कई बार खलल डाला, जिसके चलते इस मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया गया. दूसरा टी20 मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. 

भारत की ताबड़तोड़ शुरुआत 

पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दी और 3.5 ओवर में 35 रन जोड़े. अभिषेक 14 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 19 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव उतरे, गिल और सूर्या भारतीय पारी को तेजी से आगे बढ़ा रहे थे कि कुछ ही देर बाद बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा. 

बारिश के कारण ओवर घटाया गया 

बारिश के कारण खेल काफी देर तक रुका रहा. जिसके चलते इस मुकाबले को 20 ओवर से घटाकर 18 ओवर का कर दिया गया. हालांकि, कुछ देर और मुकाबला चला और गिल-सूर्या ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवर में भारत का स्कोर 97 तक पहुंचाया दिया. इसी बीच फिर से बारिश शुरू हो गई. इस समय गिल 20 गेंद पर 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 37 और सूर्यकुमार यादव 24 गेंद पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 39 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों के बीच 35 गेंद पर 62 रन की साझेदारी हुई थी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभिषेक शर्मा का एकमात्र विकेट नाथन एलिस को मिला.

लंबे इंतजार के बाद रद्द हुआ मुकाबला 

भारत के लिए इस मैच में सकारात्मक बात यह रही कि लंबे समय बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने पुराने रंग में नजर आए. सूर्या के बल्ले पर गेंद अच्छे से आ रही थी.
वे सारे शॉट खेल पा रहे थे, जिसके लिए वह लोकप्रिय हैं. सूर्या ने अपनी पारी में 2 छक्के लगाए. इन 2 छक्कों की मदद से सूर्या टी20 में 150 छक्के लगाने वाले रोहित शर्मा के बाद भारत के दूसरे बल्लेबाज बने.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनैमैन, जोश हेजलवुड

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

यह भी पढ़ें

टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 29 नवंबर को कैनबरा में खेला गया, दूसरा 31 अक्टूबर को मेलबर्न, तीसरा 2 नवंबर को होबार्ड, चौथा 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट और शनिवार यानी 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें