Advertisement

'उन्हें वह श्रेय नहीं मिला जिसके वे हकदार थे। मुझे उनका रवैया पसंद है', सचिन तेंदुलकर ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ़

तेंदुलकर ने कहा कि अविश्वसनीय और शानदार अंदाज. मुझे उनका रवैया बहुत पसंद है. एक तेज गेंदबाज का इस तरह लगातार आपके सामने रहना, किसी भी बल्लेबाज को पसंद नहीं आएगा. और आखिरी दिन उन्होंने जो रवैया अपनाया, वह अंत तक कायम रहा, मैं कमेंटेटर्स को यह कहते हुए भी सुन सकता था कि उन्होंने सीरीज में 1,000 से ज्यादा गेंदें फेंकने के बाद आखिरी दिन लगभग 90 मील प्रति घंटे (145 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंद फेंकी. यह उनके साहस और बड़े दिल को दर्शाता है."

06 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
04:41 AM )
'उन्हें वह श्रेय नहीं मिला जिसके वे हकदार थे। मुझे उनका रवैया पसंद है', सचिन तेंदुलकर ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ़

भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें मोहम्मद सिराज का रवैया बहुत पसंद है. इस तेज गेंदबाज को वह श्रेय नहीं मिलता, जिसका वह हकदार है. ओवल टेस्ट के पांचवें दिन सिराज ने 104 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड को छह रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली.

तेंदुलकर ने की सिराज की तारीफ 

इंग्लैंड के पास सिराज की सटीकता का कोई जवाब नहीं था, क्योंकि उन्होंने पांचवें दिन 25 गेंदों में सिर्फ नौ रन देकर तीन विकेट झटके और निचले क्रम को तहस-नहस कर दिया.सिराज ने गस एटकिंसन का ऑफ स्टंप उखाड़कर भारत की जीत पक्की की.

मुझे उनका रवैया बहुत पसंद है : तेंदुलकर

तेंदुलकर ने कहा कि अविश्वसनीय और शानदार अंदाज. मुझे उनका रवैया बहुत पसंद है. एक तेज गेंदबाज का इस तरह लगातार आपके सामने रहना, किसी भी बल्लेबाज को पसंद नहीं आएगा. और आखिरी दिन उन्होंने जो रवैया अपनाया, वह अंत तक कायम रहा, मैं कमेंटेटर्स को यह कहते हुए भी सुन सकता था कि उन्होंने सीरीज में 1,000 से ज्यादा गेंदें फेंकने के बाद आखिरी दिन लगभग 90 मील प्रति घंटे (145 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंद फेंकी. यह उनके साहस और बड़े दिल को दर्शाता है."

इस सीरीज में सिराज ने झटके 23 विकेट

सिराज इस सीरीज में 32.43 की औसत से 23 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे. सीरीज में उन्होंने 1,113 गेंदें फेंकी.

तेंदुलकर ने कहा कि आखिरी दिन उन्होंने जिस तरह से शुरुआत की, वह काबिले तारीफ थी और उन्होंने हमेशा अहम भूमिका निभाई है, जब भी हमें उनकी जरूरत पड़ी, जब भी हम चाहते थे कि वह धमाकेदार प्रदर्शन करें. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी करके दिखाई. इस सीरीज में भी यही हुआ. जिस तरह से उन्होंने इतने सारे विकेट लिए और अच्छा प्रदर्शन किया, उससे उन्हें वह श्रेय नहीं मिलता, जिसके वे हकदार हैं.

बुमराह ने खेले सिर्फ तीन मैच 

सिराज इस सीरीज में सबसे बेहतरीन गेंदबाज साबित हुए. जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण केवल तीन मैच ही खेल पाए. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों में बुमराह ने 14 विकेट लिए, जिनमें दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है.

तेंदुलकर ने किया बुमराह का समर्थन

तेंदुलकर ने बुमराह का समर्थन करते हुए कहा कि उनके द्वारा मिस किए गए टेस्ट मैच 'महज एक संयोग' थे. मुझे पता है कि लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं, जो टेस्ट बुमराह खेले नहीं, वो हम जीते. सच कहूं तो मेरे लिए यह महज एक इत्तेफाक है. बुमराह ने वाकई अच्छी शुरुआत की, पहले टेस्ट में पांच विकेट लिए. वो दूसरा टेस्ट नहीं खेले, लेकिन लॉर्ड्स में तीसरी और चौथी पारी में उन्होंने पांच विकेट लिए. यानी, उन्होंने जो तीन टेस्ट खेले हैं, उनमें से दो बार उन्होंने पांच विकेट लिए हैं.

 

उन्होंने कहा कि बुमराह का प्रदर्शन लाजवाब है. अब तक उन्होंने जो कुछ भी किया है, वो अविश्वसनीय है. मेरे हिसाब से, वो बिना किसी शक के लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. मैं उन्हें किसी भी और से बेहतर मानता हूं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें