फैन्स के लिए खुशखबरी... भारत आ रहे लियोनेल मेसी, केरल में अर्जेंटीना की टीम खेलेगी मैच, कोहली-गिल को भी न्योता
लियोनेल मेसी दुनिया के मशहूर फुटबॉलर तीन दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं. अर्जेंटीना के कप्तान मेसी की फैन फॉलोइंग भारत में भी जबरदस्त है और युवा फुटबॉलर्स के लिए वो रोल मॉडल से कम नहीं हैं. अब भारतीय फैन्स के लिए एक शानदार खबर सामने आई है. मेसी का भारत दौरा कन्फर्म हो गया है. मेसी नवंबर में भारत आएंगे और वो अर्जेंटीना की ओर से एक फीफा फ्रेंडली मैच में भी हिस्सा लेंगे.
Follow Us:
अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के भारत दौरे को अंतिम मंजूरी मिल गई है और उनके तीन दिवसीय दौरे का आगाज 12 दिसंबर को कोलकाता से होगा. इस कार्यक्रम के प्रमोटर सताद्रु दत्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जैसा कि पीटीआई ने पहले बताया था कि मेसी के दौरे ‘जीओएटी टूर आफ इंडिया 2025’ का पहला पड़ाव कोलकाता होगा जिसके बाद वह अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली जाएंगे. यात्रा का समापन 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात के साथ होगा.
14 साल बाद भारत में खेलने उतरेगी अर्जेंटीना की टीम
अर्जेंटीना फुटबॉल फेडरेशन (AFA) ने पुष्टि की है कि यह फ्रेंडली मैच 10 से 18 नवंबर के बीच केरल में खेला जाएगा. 14 साल बाद जब अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम भारत में खेलने उतरेगी. पिछली बार साल 2011 में कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना और वेनेजुएला का मुकाबला हुआ थ. तब उस मैच में मेसी ने भी हिस्सा लिया था.
मेसी ने तब निकोलस ओटामेंडी को गोल करने में सहायता (असिस्ट) की थी. AFA ने अपने बयान में कहा, अर्जेंटीना फुटबॉल टीम 2025 में लियोनेल स्कालोनी के अंडर फ्रेंडली मुकाबले खेलेगी. छह से 14 अक्टूबर के दौरान यूएसए में फ्रेंडली मैच खेले जाएंगे. फिर 10 से 18 नवंबर के बीच अंगोला के लुआंडा और भारत के केरल में मुकाबले होंगे. इन मैचों के लिए प्रतिद्वंद्वी टीमों और शहरों के नाम बाद में बताए जाएंगे.
केरल के खेलमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
अर्जेंटीना फुटबॉल फेडरेशन ने फीफा विश्व कप 2022 का खिताब जीतने के बाद केरल से मिले समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया. केरल के खेलमंत्री वी. अब्दुरहमान ने भी इस खबर को फैन्स संग शेयर किया. उन्होंने X पर लिखा, वर्ल्ड चैम्पियन लियोनेल मेसी की टीम नवंबर 2025 में केरल में खेलेगी. इससे पहले अर्जेंटीना फुटबॉल टीम की भारत यात्रा को लेकर संशय था क्योंकि दौरे की पुष्टि नहीं हुई थी. अर्जेंटीना फुटबॉल टीम की भारत यात्रा को लेकर संशय था क्योंकि दौरे की पुष्टि नहीं हुई थी.
Officially announcing with pride ⚽✨#Argentina is coming to Kerala! 🇦🇷🔥
— V Abdurahiman (@VAbdurahimanOff) August 23, 2025
A historic football moment awaits God’s Own Country. 🌴⚽
Grateful to @reporter_tv for the support.#VAbdurahiman #SportsMinisterKerala #Messi @afa @leomessisite @leomessisite @AFASeleccionEN @TeamMessi pic.twitter.com/u926BPZ0TN
मेसी 15 दिसंबर को दिल्ली आयेंगे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. इसके बाद फिरोज शाह कोटला स्टेडियम पर दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से जीओएटी कप और कन्सर्ट होगा. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली जिला क्रिकेट संघ विराट कोहली और शुभमन गिल को भी न्योता देगा जो मेसी के बड़े फैन हैं.
यह भी पढ़ें
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें