Advertisement

Dhoni से हुई बड़ी भूल, पूर्व Cricketers का फूटा गुस्सा, टीम से किया बाहर!

धोनी इस मुकाबले में नौवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे थे। वैसे अक्सर टी 20 format में धोनी को ज्यादातर 5वें, छठे और सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए देखा गया और इस साल आईपीएल 2024 में धोनी शानदार तरीके से situation को देखते हुए आखिरी 1 -2 ओवर के दौरान बल्लेबाज़ी करने उतरते हैं और फिनिशर की भूमिका अदा करते हैं लेकिन इस बार पंजाब के खिलाफ धोनी 9 वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे।इस दौरान शार्दुल ठाकुर और मिचेल सेंटनर भी धोनी से पहले बैटिंग करने उतरे और जब धोनी बैटिंग के लिए आये तो हर्षल पटेल ने धोनी को बोल्ड कर दिया यानि धोनी पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए।

nmf-author
07 May 2024
( Updated: 07 May 2024
11:52 AM )
Dhoni से हुई बड़ी भूल, पूर्व Cricketers का फूटा गुस्सा, टीम से किया बाहर!

5 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में बेशक चेन्नई सुपर किंग्स की जीत हुई लेकिन उसके बावजूद धोनी निशाने पर गए। धोनी को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर गुस्से में दिखे। शायद ये पहली बार होगा जब धोनी पर किसी ने इस तरह गुस्सा निकाला हो और उन्हें नसीहत दी हो। वैसे तो धोनी के हर डिसीजन को हर कोई बिना संकोच के सर आँखों पर रखता है लेकिन पहली बार धोनी के लिए हुए फैसले पर उंगली उठाई गई सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें टीम से बाहर का रास्ता तक दिखा दिया गया। आखिर धोनी से क्या भूल हुई और क्यों उनको टीम से बाहर होने को कहा गया? 


दरअसल इस मुकाबले में पहले CSK बल्लेबाज़ी करने उतरी और इस दौरान CSK ने 9 विकेट खोकर 167 रनों का टारगेट पंजाब को दिया। जिसे पंजाब पूरा नहीं कर पाई और 28 रनों से CSK जीत गई। लेकिन इस मुकाबले में धोनी के एक फैसले को पूरी तरह गलत साबित कर दिया गया और उन पर पूर्व क्रिकेटर भड़क गए। हुआ यूं था कि धोनी इस मुकाबले में नौवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे थे। वैसे अक्सर टी 20 format में धोनी को ज्यादातर 5वें, छठे और सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए देखा गया और इस साल आईपीएल 2024 में धोनी शानदार तरीके से situation को देखते हुए आखिरी 1 -2 ओवर के दौरान बल्लेबाज़ी करने उतरते हैं और फिनिशर की भूमिका अदा करते हैं लेकिन इस बार पंजाब के खिलाफ धोनी 9 वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे।इस दौरान शार्दुल ठाकुर और मिचेल सेंटनर भी धोनी से पहले बैटिंग करने उतरे और जब धोनी बैटिंग के लिए आये तो हर्षल पटेल ने धोनी को बोल्ड कर दिया यानि धोनी पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए।


जिसके बाद धोनी के इस फैसले पर हरभजन सिंह खूब भड़के | उन्होंने मैच के बाद धोनी को लेकर कहा - ‘अगर धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं तो उन्हें खेलना ही नहीं चाहिए। उनकी जगह फ़ास्ट बॉलर को टीम में जगह देना चाहिए वो बेहतर होगा। धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम के फैसले लेते हैं और उन्होंने बैटिंग के लिए जल्दी नहीं आकर टीम को निराश किया है। यहां तक कि शार्दुल ठाकुर उनसे पहले बल्लेबाजी करने आए जबकि शार्दुल कभी भी धोनी की तरह छक्के नहीं लगा सकते और मुझे समझ नहीं आता कि धोनी ने ये गलती आखिर क्यों की। और धोनी के परमिशन के बिना कुछ भी नहीं होता है | मैं ये मानने के लिए तैयार नहीं हूं कि उन्हें नंबर 9 पर खिलाने का फैसला किसी और ने लिया होगा।’ 


साथ ही हरभजन सिंह का गुस्सा इस कदर फूटा कि वो ये तक बोल गए - ‘भले ही चेन्नई आज जीत जाए, मैं फिर भी धोनी को बाहर निकाल दूंगा। लोग कुछ भी कहें। मैं वही कहूंगा जो सही है |’


वही दूसरी तरफ इरफान पठान ने भी धोनी को लेकर अपनी राय रखी उन्होंने कहा - ‘ऐसा हो सकता है कि हम CSK को यहां से प्लेऑफ के लिए qualify करते देखेंगे और उन्हें अपने 90 प्रतिशत मैच जीतने होंगे। एक सीनियर खिलाड़ी यानि की धोनी जो फॉर्म में हैं, उन्हें ऊपर बल्लेबाजी करने की जरूरत है। वो एक ही चीज बार-बार नहीं कर सकते, जो उन्होंने कुछ मौकों पर किया है। उन्होंने जरूर मुंबई के खिलाफ प्रभावित किया है लेकिन यहां जब टीम को आपकी जरूरत थी तो आपको शार्दुल ठाकुर को खुद से आगे नहीं भेजना चाहिए था। आप धोनी को नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए नहीं देख सकते।’

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें