IND vs ENG, 1st Test Highlights: इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया, डकेट का शतक; बेदम दिखे भारतीय गेंदबाज
इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड की टीम ने 371 रनों का लक्ष्य खेल के पांचवें दिन सफलतापूर्वक हासिल कर लिया. टीम की जीत के हीरो बेन डकेट रहें. जिन्होंने दूसरी पारी में शानदार 149 रन बनाए.
Follow Us:
इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट मुकाबले में 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है. लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने आखिरी समय तक एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में मेजबान टीम को जीत मिली. भारतीय टीम के बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए दोनों पारियों के 5 शतक बेकार चलें गए. इंग्लैंड ने इस मुकाबले को जीतकर इतिहास रच दिया है. टेस्ट इतिहास में किसी भी टीम द्वारा पांचवें दिन सबसे ज्यादा रन बनाकर मुकाबले को जीतने का यह दूसरा मौका है.
पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार
चौथी पारी में 371 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम ने आखिरी दिन 352 रन बनाए. पांचवें दिन बल्लेबाजी करने उतरे दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और पहले विकेट के लिए 188 रन की पार्टनरशिप की. उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे ओली पोप जल्द आउट हों गए, लेकिन तीसरे नंबर पर खेलने उतरे जो रूट आखिरी तक नाबाद रहे और 53 रन की पारी खेली. एक समय टीम इंडिया की जीत की उम्मीद बनी थी. जब इंग्लैंड की पारी के 253 के स्कोर पर लगातार दो बल्लेबाज आउट हुए. उसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने भी शानदार खेल दिखाया. वह 33 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड का पांचवा विकेट 302 के स्कोर पर गिरा. भारतीय टीम छठा विकेट लेने के लिए आखिरी समय तक तरसती रही. जो रूट और विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ के बीच 71 रन की मजबूत और जीत दिलाने वाली साझेदारी हुई. इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पांचवें दिन पहली ही गेंद से आक्रामक नजर आई. ओपनर बल्लेबाज डकेट ने वनडे के अंदाज में 170 गेंदों में 149 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की जीत दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने पहले ही तय कर दी थी. उसके बाद मिडिल ऑर्डर में जो रूट, बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ ने टीम को जीत के काफी नजदीक पहुंचा दिया.
बेकार गया टीम इंडिया का 5 शतक
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी टीम द्वारा मुकाबले में 5 शतक लगाने के बाद भी हार मिली हो. पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ा. वहीं दूसरी पारी में केएल राहुल और ऋषभ पंत ने फिर शतक जड़ा.
इंग्लैंड ने रचा इतिहास
इंग्लैंड ने चौथी पारी में 371 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल करते हुए टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. आखिरी दिन इंग्लैंड ने कुल 352 रन बनाए. इससे पहले यह कारनामा साल 1948 में डॉन ब्रैडमैन की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 404 रन बनाए थे.
टेस्ट मैच में 5वें दिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें
1- 404 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 1948
2 - 352 - इंग्लैंड बनाम भारत, लीड्स, 2025
3 - 344 - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1984
4 - 325 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन, 2021
भारत के खिलाफ चौथी पारी में दूसरा सबसे सफल रन चेज
इंग्लैंड ने 371 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए मुकाबले को पांच विकेट से अपने नाम किया. भारतीय टीम के खिलाफ किसी भी टेस्ट टीम द्वारा इतिहास का यह दूसरा सबसे सफल रन चेज है. इससे पहले भी यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम ही था. जहां 2022 में इंग्लैंड ने बर्मिंघम में 378 रनों का लक्ष्य हासिल किया था.
चौथी पारी में फीकी रही भारतीय गेंदबाजी
इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को अगर छोड़ दिया जाए, तो प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज अपनी गेंद से प्रभावित करने में नाकामयाब रहे. हालांकि, इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान शार्दुल और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी की. लेकिन पहली पारी में अगर इन्होंने अच्छी गेंदबाजी की होती. तो भारत की बढ़त और भी ज्यादा रनों की हो सकती थी.
बेन डकेट बने जीत के हीरो
यह भी पढ़ें
इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने दूसरी पारी में 149 रन की ऐतिहासिक पारी खेली. डकेट जब 97 रन पर खेल रहे थे. उस दौरान यशस्वी जायसवाल ने उनका कैच छोड़कर जीवनदान दिया. जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया. चौथी पारी में इतनी बड़ी पारी खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता है. ऐसे में इस जीत के हीरो बेन डकेट रहे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें