Advertisement

Eng vs Ind: चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, नितीश रेड्डी शेष सीरीज से हुए बाहर

भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ शेष सीरीज से बाहर हो गए हैं.

Author
21 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:13 AM )
Eng vs Ind: चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, नितीश रेड्डी शेष सीरीज से हुए बाहर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को पुष्टि की है कि भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ शेष सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं, चोटिल अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे.

नितीश रेड्डी शेष सीरीज से बाहर

नितीश रेड्डी पहले टेस्ट में नहीं खेले थे, लेकिन दूसरे और तीसरे टेस्ट में उन्हें मौका मिला. उनका बर्मिंघम में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. हालांकि, उन्होंने लॉर्ड्स में बल्ले के साथ गेंद से योगदान दिया.

नितीश की जगह शार्दुल को मिलेगा मौका!

नितीश रेड्डी की गैरमौजूदगी में शार्दुल ठाकुर पहला टेस्ट खेले थे. अब नितीश रेड्डी शेष सीरीज से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में शार्दुल ठाकुर के लिए रास्ता खुल सकता है.

बाएं अंगूठे में चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हुए अर्शदीप

दूसरी ओर, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं.  बीसीसीआई ने कहा, "बेकेनहैम में एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान नेट्स पर गेंदबाजी करते समय अर्शदीप के बाएं अंगूठे में चोट लग गई. बीसीसीआई की मेडिकल टीम स्थिति पर नजर रख रही है."

अंशुल कंबोज टीम इंडिया में हुए शामिल

अर्शदीप की कमी को पूरा करने के लिए, चयन समिति ने हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया है. कंबोज मैनचेस्टर में टीम से जुड़ गए हैं. 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट शुरू होगा, जिससे पहले तेज गेंदबाज आकाश दीप भी चोटिल हैं.

बुमराह दो में से खेलेंगे एक टेस्ट

इससे जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं, क्योंकि इस तेज गेंदबाज के आखिरी दो टेस्ट मैचों में से केवल एक ही खेलने की उम्मीद है.  इंग्लैंड के खिलाफ पहले और तीसरे टेस्ट मैच में खेलने के बाद बुमराह को आठ दिनों का ब्रेक मिला है. मैनचेस्टर में उनके खेलने की संभावना जताई जा रही है. अगर ऋषभ पंत उंगली की चोट के कारण बल्लेबाजी की भूमिका तक ही सीमित रहते हैं, तो भारत ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के रूप में लाने पर भी विचार कर सकता है.

पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे

यह भी पढ़ें

इंग्लैंड लॉर्ड्स मुकाबला 22 रनों से जीतकर फिलहाल पांच मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से आगे है. चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें