Advertisement

ENG vs IND: 'अगर विकेटकीपिंग नहीं कर सकते तो...' चौथे टेस्ट में बतौर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के खेलने पर बोले शास्त्री

शास्त्री ने कहा कि जब आप अगले टेस्ट के लिए टीम चुनेंगे, तो उन्हें विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों करनी होंगी. वह दोनों में से एक नहीं कर सकते. बेहतर होगा कि वह पूरी तरह से फिट हों. अगर उनकी चोट गंभीर नहीं है तो मुझे लगता है कि वह खेलेंगे. अभी टेस्ट मैच शुरू होने में कुछ दिन बाकी हैं. वह ठीक हो जाएंगे.

Author
18 Jul 2025
( Updated: 08 Dec 2025
11:45 AM )
ENG vs IND: 'अगर विकेटकीपिंग नहीं कर सकते तो...' चौथे टेस्ट में बतौर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के खेलने पर बोले शास्त्री

मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के उप-कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि टीम के उप-कप्तान को तब तक एक बल्लेबाज के रूप में नहीं खेलना चाहिए, जब तक कि वह चौथे टेस्ट से पहले मैच के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी लेने के लिए आश्वस्त न हो जाएं.

तीसरे टेस्ट में पंत की तर्जनी उंगली में लगी चोट

तीसरे टेस्ट में पंत ने 74 और 9 रन की पारी खेली थी. खेल के दौरान उन्हें बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे. वह मैच के बाकी समय विकेटकीपिंग नहीं कर पाए. उनकी अनुपस्थिति में विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली.

चौथे टेस्ट में पंत के खेलने पर क्या बोले शास्त्री

शुक्रवार को आईसीसी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में शास्त्री ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि अगर पंत विकेटकीपिंग नहीं कर सकते तो उन्हें विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरना चाहिए, क्योंकि उन्हें क्षेत्ररक्षण करना होगा, और अगर वह क्षेत्ररक्षण करते हैं, तो स्थिति और खराब हो जाएगी. ऐसा इसलिए है क्योंकि दस्तानों के साथ कम से कम कुछ सुरक्षा तो मिलती है. बिना दस्तानों के, अगर उन्हें कोई ऐसी चीज लग जाती है जो उन्हें चुभती है, तो यह बहुत अच्छा नहीं होगा. इससे चोट और बिगड़ जाएगी."

कप्तान गिल ने दिया पंत की चोट पर अपडेट

चौथे टेस्ट के लिए टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कहा था कि पंत खेलने के लिए फिट होंगे. गुरुवार को टीम के अभ्यास सत्र के दौरान, सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने कहा था कि टीम पंत को मैनचेस्टर में मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह से फिट होने और ठीक होने के लिए जितना हो सके उतना समय दे रही है.

यह भी पढ़ें

शास्त्री ने कहा कि जब आप अगले टेस्ट के लिए टीम चुनेंगे, तो उन्हें विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों करनी होंगी. वह दोनों में से एक नहीं कर सकते. बेहतर होगा कि वह पूरी तरह से फिट हों. अगर उनकी चोट गंभीर नहीं है तो मुझे लगता है कि वह खेलेंगे. अभी टेस्ट मैच शुरू होने में कुछ दिन बाकी हैं. वह ठीक हो जाएंगे.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें