Advertisement

पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोषी का निधन, क्रिकेट का ऐसा था जुनून कि पैर में फ्रैक्चर के बावजूद की थी गेंदबाजी

साल 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान दिलीप दोषी के पैर में फ्रैक्चर था, लेकिन इसके बावजूद वह मुकाबला खेले. मेलबर्न के ट्रैक पर दिलीप दोषी ने कुल पांच विकेट अपने नाम किए, जिसकी मदद से टीम इंडिया ने 59 रन से जीत दर्ज की.

Author
24 Jun 2025
( Updated: 09 Dec 2025
10:12 PM )
पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोषी का निधन, क्रिकेट का ऐसा था जुनून कि पैर में फ्रैक्चर के बावजूद की थी गेंदबाजी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप दोषी का 23 जून को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 77 वर्ष के थे. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने उनके निधन की पुष्टि की है.

दोषी ने प्रथम श्रेणी में लिए 898 विकेट 

दिलीप दोषी के नाम प्रथम श्रेणी में 898 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने 43 बार पारी में पांच विकेट झटके हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 75 शिकार किए. रणजी क्रिकेट में कई सालों तक बंगाल के अहम खिलाड़ी रहने के रहने के अलावा दिलीप सौराष्ट्र का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

दोषी ने भारत के लिए 33 टेस्ट में लिए 114 विकेट

32 साल की उम्र में इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले दिलीप दोषी ने भारत की ओर से 33 टेस्ट खेले, जिसमें 30.71 की औसत के साथ 114 विकेट अपने नाम किए. टेस्ट करियर में दिलीप दोषी के नाम छह बार पांच या उससे अधिक विकेट दर्ज हैं. वनडे फॉर्मेट की बात करें, तो दिलीप दोषी ने इसमें 15 मैच खेले, जिसमें 22 शिकार किए.

पैर में फ्रैक्चर होने के बावजूद लिए थे 5 विकेट 

साल 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान दिलीप दोषी के पैर में फ्रैक्चर था, लेकिन इसके बावजूद वह मुकाबला खेले. मेलबर्न के ट्रैक पर दिलीप दोषी ने कुल पांच विकेट अपने नाम किए, जिसकी मदद से टीम इंडिया ने 59 रन से जीत दर्ज की.

दिलीप दोषी के निधन पर भावुक हुए सचिन तेंदुलकर

दिलीप दोषी के निधन पर भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने 'एक्स' पर दिलीप दोषी के साथ मुलाकात को याद करते हुए लिखा, "मैं दिलीप भाई से पहली बार साल 1990 में यूके में मिला था. उस दौरे पर उन्होंने नेट्स में मेरे लिए गेंदबाजी की थी. वह सच में मुझसे बहुत प्यार करते थे. दिलीप भाई जैसे गर्मजोशी वाले शख्स की बहुत याद आएगी. मैं उन क्रिकेट से जुड़ी बातों को बहुत याद करूंगा, जो हम हमेशा किया करते थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. ओम शांति."

भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने लिखा, "दिलीप भाई के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. भगवान उनके परिवार और दोस्तों को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति दे."

दिलीप दोषी के बेटे नयन दोषी सौराष्ट्र और सरे के लिए खेल चुके हैं. नयन चार आईपीएल मुकाबलों में भी उतर चुके हैं.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें