Advertisement

IPL Auction से पहले दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा फैसला, पूर्व खिलाड़ी को प्रतिभा खोज प्रमुख नियुक्त किया

दिल्ली कैपिटल्स ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी विजय भारद्वाज को प्रतिभा खोज प्रमुख नियुक्त किया.

Author
14 Nov 2024
( Updated: 07 Dec 2025
08:35 AM )
IPL Auction से पहले दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा फैसला, पूर्व खिलाड़ी को प्रतिभा खोज प्रमुख नियुक्त किया
नई दिल्ली, 13 नवंबर । दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2025 सीजन से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय भारद्वाज को प्रतिभा खोज प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है। भारद्वाज की इस भूमिका में नियुक्ति पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को उनके नए गेंदबाजी कोच के रूप में घोषित किए जाने के ठीक एक दिन बाद हुई है।
 
अपनी भूमिका में, भारद्वाज मुख्य कोच हेमंग बदानी और क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव के साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि यह देखा जा सके कि 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में होने वाली आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में डीसी किन घरेलू खिलाड़ियों को शामिल कर सकता है। नीलामी रणनीति को अंतिम रूप देने से पहले ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।

49 वर्षीय भारद्वाज पहले आईपीएल के पहले तीन सत्रों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सहायक कोच थे। इसके बाद वे कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के प्रबंध सदस्यों में से एक बन गए और स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ के कमेंट्री-कम-एक्सपर्ट पैनल में नियमित रूप से शामिल होते रहे।

अपने खेल के दिनों में, उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में तीन टेस्ट और दस वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जो उपयोगी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी करते थे। लेकिन भारद्वाज ने कर्नाटक की टीम में लगातार उपस्थिति के रूप में अधिक प्रमुखता हासिल की - उन्होंने 96 प्रथम श्रेणी मैच और 72 लिस्ट ए मैच खेले।

डीसी ने बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल, बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स और अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को बरकरार रखा है।

वे आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 73 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरेंगे, जो सभी दस टीमों में तीसरा सबसे बड़ा है। डीसी, जिसने कभी भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है, का लक्ष्य एक ऐसी टीम बनाना होगा जो पिछले तीन आईपीएल सत्रों में प्लेऑफ में जगह बनाने में विफल रहने के बाद आगामी तीन साल के चक्र में ट्रॉफी तक पहुंच सके।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें