Advertisement

भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने पर DDCA ने विराट कोहली को किया सम्मानित

DDCA के अध्यक्ष रोहन जेटली ने विराट कोहली को स्पेशल ट्रॉफी और शॉल देकर सम्मानित किया. इस दौरान विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा मौजूद थे.

Author
31 Jan 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:45 AM )
भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने पर DDCA ने विराट कोहली को किया सम्मानित
करिश्माई भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि के लिए सम्मानित किया, यह उपलब्धि उन्होंने 2022 में हासिल की। 

कोहली को शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे और दिल्ली के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद सम्मानित किया गया। दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली ने मार्च 2022 में मोहाली के पीसीए स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल की।

'आईएएनएस' को पता चला है कि डीडीसीए की ओर से यह सम्मान दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के ठीक बाद दिया गया क्योंकि शासी निकाय के भीतर यह महसूस किया गया कि ऐसा करने का समय सही था, खासकर यह देखते हुए कि कोहली 12 साल से अधिक समय के बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं।

36 वर्षीय कोहली को डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने शॉल और चांदी का स्मृति चिन्ह भेंट किया। सम्मान पैनल में अन्य सदस्यों में शीर्ष परिषद के सदस्य, निदेशक, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सीके खन्ना और कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा शामिल थे। कोहली दिल्ली के उन तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने भारत के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट खेले हैं। दिल्ली के अन्य दो खिलाड़ियों में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (105 टेस्ट) और दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (104 टेस्ट) शामिल हैं।

वर्तमान में, कोहली 12 साल से अधिक समय के बाद अपना पहला रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं, उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ भारत की प्रतिष्ठित घरेलू प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता में खेला था। इस अवसर पर उत्साह और भी बढ़ गया क्योंकि उन्हें एक्शन में देखने के लिए स्टेडियम में बड़ी संख्या में प्रशंसक उमड़ पड़े। लेकिन कोहली उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान की गेंद पर महज छह रन बनाकर आउट हो गए।

मैच की बात करें तो कोहली के आउट होने के बाद दिल्ली ने वापसी की और दूसरे दिन का खेल 96 ओवर में 334/7 पर समाप्त हुआ तथा रेलवे पर 93 रन की बढ़त हासिल की। ​​दिल्ली के कप्तान आयुष बदौनी ने 99 रन बनाए और शतक से एक रन से चूक गए, जबकि ऑलराउंडर सुमित माथुर 78 रन बनाकर नाबाद रहे।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें