Advertisement

UEFA में जीत के बाद फूट-फूटकर रोए रोनाल्डो, लोगों को विराट कोहली की आई याद, VIDEO

दुनिया के मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल ने दूसरी बार UEFA नेशंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया है. पुर्तगाल ने पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को 5-3 से हरा दिया है.

Author
09 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
03:17 AM )
UEFA में जीत के बाद फूट-फूटकर रोए रोनाल्डो, लोगों को विराट कोहली की आई याद, VIDEO

दुनिया के मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल ने दूसरी बार UEFA नेशंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया है. पुर्तगाल ने पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को 5-3 से हरा दिया है. 

खिताब जीतने के बाद फूटकर रोए रोनाल्डो

पुर्तगाल ने स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से हराकर दूसरी बार UEFA नेशंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया है. रविवार (8 जून) को म्यूनिख के एलियांज एरीना में हुए खिताबी मुकाबले में दोनों टीमें निर्धारित और एक्स्ट्रा टाइम तक 2-2 की बराबरी पर थीं, जिसके चलते मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में गया. पुर्तगाल के गोलकीपर डिएगो कोस्टा ने अल्वारो मोराटा की चौथी पेनल्टी बचाई और फिर रुबेन नेवेस ने अपनी टीम की पांचवीं पेनल्टी को गोल में बदलकर पुर्तगाल की जीत सुनिश्चित कर दी.

जीत के बाद पुर्तगाल के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए. रोनाल्डो की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए. रोनाल्डो को देखकर फैन्स को टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की याद आ गई. जैसे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली जमीन पर सिर रखकर रोने लगे थे, वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी कुछ ऐसा ही किया. रोनाल्डो ने बाद में कोहली की तरह खिताबी जीत का जश्न मनाया.

देश के लिए ट्रॉफी जीतने से बड़ा कुछ भी नहीं

40 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो का मानना है कि देश के लिए ट्रॉफी जीतने से बड़ा कुछ भी नहीं. रोनाल्डो ने कहा, मैंने अपने क्लबों के साथ कई खिताब जीते हैं, लेकिन पुर्तगाल के लिए जीतने से बड़ा कुछ नहीं है. रोनाल्डो ने इस प्रतियोगिता में टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई. फाइनल में उन्होंने 61वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर किया, जिससे यह मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में खिंचा.

उन्होंने इससे पहले सेमीफाइनल में निर्णायक गोल कर जर्मनी के खिलाफ पुर्तगाल को 25 साल में पहली जीत दिलाई थी. इसके बाद फाइनल में भी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का रिकॉर्ड 138वां गोल कर प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका दिया. देश के लिए 221 वां मैच खेल रहे रोनाल्डो के 61वें मिनट में किए गए गोल से पहले स्पेन की टीम 2-1 से आगे थी. वह हालांकि थकान के हावी होने के बाद मैच के 88वें मिनट में मैदान से बाहर चले गए.

देश के लिए पैर भी तोड़ना पड़ता तो संकोच नहीं 

यह भी पढ़ें

रोनाल्डो ने कहा कि वह इस मुकाबले में चोट के साथ पहुंचे थे. उन्होंने कहा, मैंने वॉर्म अप के दौरान ही चोट को महसूस कर लिया था. मैं इस चोट को पिछले समय से यह महसूस कर रहा था. राष्ट्रीय टीम के लिए अगर मुझे अपना पैर तोड़ना पड़ता तो भी मैं संकोच नहीं करता. यह इस ट्रॉफी के लिए था, मुझे खेलना था और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. मैं पुर्तगाल के लिए खेलता रहूंगा.  

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें