Advertisement

CSK की हार पर कोच स्टीफन फ्लेमिंग का फूटा गुस्सा

इस पूरे सीजन कैचिंग हमारी बड़ी समस्या रही है : फ्लेमिंग .फील्डिंग के दौरान चेन्नई ने एक के बाद एक कैच टपकाए। इनमें दो मिस चांस के चलते प्रियांश आर्य ने 39 गेंदों पर शतक जड़ दिया। जब वह सिर्फ छह के स्कोर पर थे तब पहले ही ओवर में खलील अहमद के पास अपने फॉलो थ्रू में प्रियांश को आउट करने का मौका था। इसके बाद जब वह 73 के स्कोर पर खेल रहे थे तब आर अश्विन की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर मुकेश चौधरी ने एक ऊंचा कैच छोड़ दिया।

Author
09 Apr 2025
( Updated: 10 Dec 2025
09:27 PM )
CSK की हार पर कोच स्टीफन फ्लेमिंग का फूटा गुस्सा
आईपीएल 2025 में मंगलवार को पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बल्लेबाजी में सुधार की बात कही लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम ने फील्डिंग में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं किया और इसके साथ ही गेंदबाज भी सटीकता के साथ गेंदबाजी करने में नाकाम रहे।
 
रंग में लौटी CSK की सलामी जोड़ी

इस सीजन पांच मुकाबलों में पहली बार उनकी सलामी जोड़ी पावरप्ले तक टिके रहने में सफल हुई और 220 के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने मिलकर 6.3 ओवर में 61 रन जोड़े। हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ के सस्ते में आउट होने के बाद चेन्नई की रफ्तार धीमी पड़ी और अंतिम चार ओवर में आवश्यक रन रेट 17 तक पहुंच गया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए एम एस धोनी ने तीन छक्कों की मदद से 12 गेंदों पर 27 रन बनाए लेकिन चेन्नई 18 रन से पीछे रह गई।

CSK की हार के बाद क्या बोले कोच फ्लेमिंग

फ्लेमिंग ने कहा, "इस मैच से हमारे लिए सकारात्मक बात यह है कि हमने बेहतर बल्लेबाजी की। शीर्ष क्रम से रन आए जो कि पहले के मुकाबलों में नहीं आ पाए थे। हम मध्य के ओवरों में रन रेट को बरकरार नहीं रख पाए जिसके चलते अंतिम के ओवरों में लक्ष्य हासिल करने के लिए काफी रन बनाने थे। लेकिन हम मुकाबले में काफी देर तक बने रहे जो कि सकारात्मक पहलू है।"

ख़राब फील्डिंग के कारण हारी CSK 

फील्डिंग के दौरान चेन्नई ने एक के बाद एक कैच टपकाए। इनमें दो मिस चांस के चलते प्रियांश आर्य ने 39 गेंदों पर शतक जड़ दिया। जब वह सिर्फ छह के स्कोर पर थे तब पहले ही ओवर में खलील अहमद के पास अपने फॉलो थ्रू में प्रियांश को आउट करने का मौका था। इसके बाद जब वह 73 के स्कोर पर खेल रहे थे तब आर अश्विन की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर मुकेश चौधरी ने एक ऊंचा कैच छोड़ दिया।

17वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने नूर अहमद की गेंद पर शशांक सिंह का डीप मिडविकेट पर कैच छोड़ा। जिसके बाद शशांक 52 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए पंजाब को 219 के स्कोर तक पहुंचाने में सफल रहे।

ख़राब फील्डिंग पर फूटा कोच का गुस्सा 

फ्लेमिंग ने कहा, "हम मैच फील्ड में हारे, मैदान में हमने अच्छी फील्डिंग नहीं की। एक बेहतरीन पारी (प्रियांश) के चलते हम पर दबाव आ गया। हम एक बड़ी चेज में 18 रन पीछे रहे। यह सीजन अब तक हताशापूर्ण रहा है। कैचिंग काफी खराब रही लेकिन यह समस्या आज दोनों टीमों में थी। शायद लाइट में कोई समस्या थी, पता नहीं लेकिन यह हमारे लिए चिंता का विषय जरूर है।

उन्होंने कहा, ''अगर आप आईपीएल जीतना चाहते हैं तो शीर्ष के तीन-चार बल्लेबाज़ों को अधिकतर रन बनाने होंगे। हम अब तक यह नहीं कर पाए थे लेकिन आज रन आए। हम अपने प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे लेकिन यह एक खराब चेज नहीं था। हम सिर्फ तीन हिट दूर थे और मध्य के ओवरों में मोमेंटम को बरकरार नहीं रख पाए।"

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें