Advertisement

Champions Trophy :टीम इंडिया की जीत के बाद कनेरिया ने पाकिस्तानियों को जमकर लताड़ा

'आईएएनएस' से बात करते हुए कनेरिया ने उन बातों को भी खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि भारत को फाइनल सहित अपने सभी मैच दुबई में खेलने का फायदा होगा और कहा कि ऐसी बातें समझ से परे हैं।

Created By: NMF News
10 Mar, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
05:04 AM )
Champions Trophy :टीम इंडिया की जीत के बाद कनेरिया ने पाकिस्तानियों को जमकर लताड़ा
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उसकी मुख्य खामियों को उजागर किया है। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम मेजबान थी और टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई थी। उन्होंने कहा कि पीसीबी ने इस बड़े आयोजन की मेजबानी पर बहुत पैसा खर्च किया, लेकिन टीम और उसकी तैयारियों पर ध्यान नहीं दिया।
 

जब भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, तो पाकिस्तान की इस आयोजन के फाइनल की मेजबानी करने की उम्मीदें धराशायी हो गईं, जिसकी मेजबानी वह कर रहा था। पाकिस्तान और आईसीसी द्वारा तय हाइब्रिड फॉर्मूले के अनुसार, फाइनल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के बजाय दुबई में खेला गया।

'आईएएनएस' से बात करते हुए कनेरिया ने उन बातों को भी खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि भारत को फाइनल सहित अपने सभी मैच दुबई में खेलने का फायदा होगा और कहा कि ऐसी बातें समझ से परे हैं।

सेमीफाइनल में जीत के बाद, भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी आलोचकों की आलोचना की थी, जिन्होंने दावा किया था कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच एक ही स्थान पर खेलने के कारण ‘अनुचित लाभ’ मिला है और ‘हमेशा शिकायत करने वालों’ को ‘बड़े हो जाने’ के लिए कहा था।

“अगले दो या तीन दिनों तक इस बारे में चर्चा होगी कि कैसे पाकिस्तान मेजबान था और भारत ने ट्रॉफी जीती। पाकिस्तान में कई लोग इस बारे में बात कर रहे थे कि कैसे भारत को फायदा हुआ। मुझे समझ में नहीं आता कि ऐसी बातें कैसे कही जा सकती हैं... (दुबई) यह भारत का घरेलू मैदान नहीं था। यह पाकिस्तान का घरेलू मैदान हुआ करता था।

कनेरिया ने आईएएनएस को बताया, “मुझे नहीं लगता कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दुबई में मैच खेले हैं। यही सवाल एक पाकिस्तानी पत्रकार ने गौतम गंभीर से पूछा था, और उन्होंने बहुत सटीक और तीखा जवाब दिया।''

पाकिस्तान ने कथित तौर पर तीन स्थानों को अपग्रेड करने के लिए 16 मिलियन डॉलर खर्च किए, जिसमें नेशनल बैंक स्टेडियम (कराची), गद्दाफी स्टेडियम (लाहौर) और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम का अपग्रेड शामिल है।

उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान ने बहुत पैसा खर्च किया, स्टेडियम बनाए, लेकिन जिस एक चीज पर उन्हें ध्यान देना चाहिए था - टीम - उस पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। पाकिस्तान मेजबान था, फिर भी वे टूर्नामेंट से बाहर होने वाले पहले खिलाड़ी थे, जबकि भारत अजेय रहा। पाकिस्तान को ट्रॉफी भारत को सौंपनी पड़ी, जो जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा था। जब चैंपियंस ट्रॉफी की घोषणा की गई, तो पाकिस्तान ने बहुत ज्यादा अनावश्यक शोर मचाया..."

मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली टीम चैंपियंस ट्रॉफी से ग्रुप स्टेज में ही बिना किसी जीत के बाहर हो गई। कराची में न्यूजीलैंड से अपना पहला मैच 60 रन से हारने के बाद, चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से छह विकेट से हारने के बाद वे जल्दी ही बाहर होने की कगार पर पहुंच गए। हालांकि, वे अपने नाम एक अंक लगाने में सफल रहे, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ उनका आखिरी ग्रुप मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और दोनों ने बराबरी कर ली।

कनेरिया ने कहा, "उन्होंने टूर्नामेंट में अच्छी टीम नहीं उतारी... उन्होंने बहुत खराब क्रिकेट खेला। अगर आप पाकिस्तान के साथ किसी तकनीकी मामले पर बात करते हैं, तो वे इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे और केवल आलोचना करेंगे; इसलिए वे पीछे हट रहे हैं।''

उन्होंने आगे कहा, "ऑस्ट्रेलिया में बीजीटी हारने के बाद, भारत की टीम ने 8 वनडे जीते और फिर चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती। दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम ने त्रिकोणीय श्रृंखला हारने के बाद जिस तरह से चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाई, उससे ऐसा नहीं लगता कि वह टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक भी पहुंच सकती थी।

"उन्होंने एक ऐसी टीम भेजी जिसे टूर्नामेंट से बहुत पहले ही बाहर हो जाना चाहिए था। पाकिस्तान के पास न तो अच्छे खिलाड़ी हैं और न ही टीम संयोजन। उनकी समस्या यह है कि वे अपनी राजनीति, दोस्ती और पारिवारिक संबंधों से कभी बाहर नहीं निकल पाते। दूसरी ओर, भारतीय टीम केवल भारत के बारे में सोचती है और इसीलिए वे विजेता हैं।"


Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें