Alimony के तौर पर धनश्री को क़रीब 5 करोड़ रुपए देने पर राज़ी हुए चहल

भारत के क्रिकेट स्टार युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक़ की प्रक्रिया में नया मोड़ आया है। चहल ने 5 करोड़ रुपये की अलिमनी राशि देने पर सहमति दी है, जिसमें से 2.37 करोड़ रुपये पहले ही धनश्री को दिए जा चुके हैं। दोनों की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी और 2022 से वे अलग रह रहे थे। तलाक़ की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। चहल और धनश्री के तलाक़ के बाद, चहल की निजी जिंदगी को लेकर नई चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं।

Author
19 Mar 2025
( Updated: 10 Dec 2025
09:57 PM )
Alimony के तौर पर धनश्री को क़रीब 5 करोड़ रुपए देने पर राज़ी हुए चहल
भारत के क्रिकेट स्टार युजवेंद्र चहल और  धनश्री वर्मा के तलाक़ की प्रक्रिया में अब एक नया मोड़ आ गया है। चहल ने धनश्री को क़रीब 5 करोड़ रुपए देने पर अपनी सहमति दे दी है। बॉम्बे हाई कोर्ट में चल रहे मामले से सामने आ रही ख़बरों के मुताबिक़ चहल ने 4.75 लाख रुपये की अलिमनी राशि में से 2 करोड़ 37 लाख 50 हजार रुपये पहले ही धनश्री को दे दिए हैं। यह राशि चहल की ओर से धनश्री के जीवन यापन को सुनिश्चित करने के लिए दी गई है। हालांकि, तलाक़ की प्रक्रिया में यह समझौता एक महत्वपूर्ण कदम है।

चहल और धनश्री का तलाक़ और अलिमनी राशि

चहल और धनश्री की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका। जून 2022 से दोनों अलग रहने लगे थे, और इसके बाद तलाक़ की प्रक्रिया शुरू हुई। अब तक, चहल ने कुल 4.75 लाख रुपये की अलिमनी राशि के तौर पर 2.37 करोड़ रुपये की पहली किस्त चुका दी है। यह राशि धनश्री के भरण-पोषण के लिए निर्धारित की गई है। चहल ने अदालत में इस राशि को लेकर अपनी सहमति दी, और अब इस मामले पर अंतिम निर्णय का इंतजार किया जा रहा है।


चहल की जिंदगी में नई चर्चाएं

चहल और धनश्री के तलाक़ के बाद, एक और दिलचस्प मोड़ सामने आया। हाल ही में चहल को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान RJ Mahvas के साथ देखा गया। दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे चहल की निजी जिंदगी को लेकर नई चर्चाएं शुरू हो गईं। इसके बाद अफवाहें फैलने लगीं कि क्या चहल की जिंदगी में कोई नई लड़की आई है।
RJ Mahvas के साथ चहल की तस्वीरों को देखकर लोग इस बारे में अनुमान लगाने लगे कि क्या यह दोस्ती से बढ़कर कुछ और हो सकता है। हालांकि, चहल ने इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, और दोनों के बीच क्या रिश्ता है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इस नई चर्चाओं ने चहल के निजी जीवन को लेकर मीडिया में फिर से सुर्खियां बना दी हैं।


तलाक़ के बाद नए रिश्ते की अफवाहें

चहल और धनश्री के तलाक़ के बाद, चहल की निजी जिंदगी में क्या बदलाव आए हैं, यह सवाल अभी भी लोगों के दिमाग में है। तलाक के बाद, चहल की जिंदगी में किसी नई लव बर्ड के आने की खबरें लगातार मीडिया में तैर रही हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान RJ Mahvas के साथ उनकी दोस्ती ने इस बात को और बढ़ावा दिया।

फ़ैमिली कोर्ट के फैसले का इंतजार
चहल ने अलिमनी की राशि देने पर सहमति जताई है और पहली किस्त चुका दी है, बॉम्बे हाई कोर्ट ने बची राशि को सेटल करने को लेकर फ़ैमिली कोर्ट को निर्देश दिया है। दोनों के तलाक़ की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे औपचारिक रूप से अंतिम रूप दिया जाएगा।

इस बीच, चहल और धनश्री के तलाक़ के बाद उनकी जिंदगी के बारे में जो चीजें सामने आ रही हैं उस पर खूब बात हो रही है और सोशल मीडिया पर Buzz बना हुआ है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें