Advertisement

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: गाबा टेस्ट में चोटिल हुए जोश हेजलवुड पूरी सीरीज से होंगे बाहर !

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: गाबा टेस्ट में चोटिल हुए जोश हेजलवुड पूरी सीरीज से होंगे बाहर !

Author
17 Dec 2024
( Updated: 10 Dec 2025
10:12 PM )
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: गाबा टेस्ट में चोटिल हुए जोश हेजलवुड पूरी सीरीज से होंगे बाहर !
ब्रिस्बेन, 17 दिसंबर । भारत के खिलाफ गाबा टेस्ट खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के इस मैच से बाहर होने की संभावनाएं हैं। इतना ही नहीं, हेजलवुड के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज से बाहर होने की संभावना है। स्कैन में पता चला है कि उनके दाएं पैर की पिंडली में खिंचाव आ गया है। 

हेजलवुड ने मंगलवार सुबह वॉर्म-अप के दौरान चोट लगा ली। चौथे दिन के पहले सत्र में उन्होंने सिर्फ एक ओवर फेंका और फिर मैदान छोड़ दिया। बाद में उनका स्कैन कराया गया, जिससे चोट की गंभीरता का पता चला।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा, "जोश हेजलवुड के दाईं पिंडली में खिंचाव आया है। इस वजह से वह भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में आगे नहीं खेल पाएंगे। उनके बाकी सीरीज से बाहर होने की भी संभावना है।"

हेजलवुड की गैरमौजूदगी में स्कॉट बोलैंड को एक बार फिर टीम में शामिल किया जा सकता है। हेजलवुड ने तीसरे टेस्ट में वापसी की थी, जहां उन्हें स्कॉट बोलैंड की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया। हालांकि, उन्होंने एडिलेड टेस्ट साइड स्ट्रेन की वजह से मिस किया था।

हेजलवुड इससे पहले अगस्त में भी इसी पिंडली की चोट से जूझ चुके हैं, जिसके चलते वह स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेल पाए थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबलों में उन्होंने हिस्सा लिया था।

फिलहाल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर है। दोनों टीमें जून 2025 में लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने की कोशिश में जुटी हैं।

जहां तक ताजा मुकाबले की बात है तो तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने चौथे दिन स्टंप्स तक 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया अभी भी मेजबान टीम के पहली पारी के स्कोर 445 रनों से 193 रन पीछे है। यह मैच बारिश से प्रभावित रहा है जिसमें चौथे दिन भी रुकावट देखी गई। स्टंप्स से पहले तक भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह (10) और आकाश दीप (27) ने अंतिम विकेट के लिए 39 रन जोड़ लिए हैं और भारत को फॉलोऑन से बचा लिया है। फिलहाल बारिश से प्रभावित यह मुकाबला ड्रा की ओर बढ़ता दिख रहा है।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें