Mohammad Shami को लेकर आया बड़ा अपडेट , इस दिन करेंगे मैंदान पर वापसी
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी काफी लम्बे समय से चोट के चलते क्रिकेट के मैंदान से दूर है । और अब वो NCA में हैं । खबर ये आ रही है की मोहम्मद शमी बहुत जल्दी क्रिकेट के मैंदान वापसी करने जा रहे है
29 Aug 2024
(
Updated:
05 Dec 2025
02:19 PM
)
Follow Us:
Mohammad Shami : टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ Mohammad Shami काफी लम्बे समय से चोट के चलते क्रिकेट के मैंदान से दूर है । और अब वो NCA में हैं । खबर ये आ रही है की मोहम्मद शमी बहुत जल्दी क्रिकेट के मैंदान वापसी करने जा रहे है ।खबरों के मुताबिक शमी जल्द ही बंगाल के लिए रणजी मैच खेल हुए नज़र आ सकते हैं। इसके बाद शमी टीम इंडिया में खे भी वापसी कर सकते है ।
दरअसल आगामी घरेलू सीजन के लिए शमी को बंगाल की 31 सदस्यीय संभावित लिस्ट में शामिल किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चोट से उभरने के लिए शमी काफी मेहनत कर रहे है और वो जल्दी ही टीम इंडिया में भी हमे खेलते हुए नज़र आ जायेंगे। भारत के श्रीलंका दौरे से पहले चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि शमी ने बॉलिंग शुरू कर दी है और सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज उनका गोल होगा। देखना होगा की शमी कब और किस सीरीज से वापसी करते है ।
रिपोर्ट्स की मने तो इस महीने की शुरुआत में शमी बंगाल के लिए शुरुवाती दो रणजी मैच खेल सकते हैं । जो उत्तर प्रदेश और बिहार के खिलाफ होने हैं। हालांकि शमी को लेकर ऐसी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है ।
आपको बता दें की BCCI की शमी पर खास नज़र है ताकि दिसंबर में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए शमी फिट हो जाएँ । शमी ने अपना आखरी मैच 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला था इसके बाद से वो क्रिकेट से दूर हैं। वही शमी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे । इसके बाद उनकी टखने की सर्जरी हुई है और वह इससे उबर रहे हैं। जिसके चलते शमी दिलीप ट्रॉफी और भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज मिस कर सकते है ।
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें