भारतीय टीम से मिले आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ! पर्थ टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन पर कोहली,बुमराह को दी बधाई

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने टीम इंडिया से मुलाकात की है। इस मुलाकात में अल्बनीज ने बुमराह और विराट के पहले टेस्ट मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन पर तारीफ की। बता दें कि भारतीय टीम दूसरे टेस्ट से पहले शनिवार से पीएम 11 के साथ दो दिवसीय अभ्यास मुकाबला खेलेगी।

Author
29 Nov 2024
( Updated: 09 Dec 2025
03:53 PM )
भारतीय टीम से मिले आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ! पर्थ टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन पर कोहली,बुमराह को दी बधाई
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कैनबरा में भारतीय टीम से
मुलाकात की है। इस मुलाकात की फोटो उनके ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की गई है। बता दें कि भारतीय टीम 28 नवंबर को पर्थ से कैनबरा पहुंची है। यहां टीम इंडिया पीएम इलेवन के साथ 2 दिवसीय अभ्यास मुकाबला। दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। 

ऑस्टेलियाई प्रधानमंत्री ने की टीम इंडिया से से मुलाकात 

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया से मुलाकात की है। इस मुलाकात की फोटो उनके ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की गई हैं। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए पीएम मोदी को अपना मैसेज देते हुए कहा कि "हमें उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी करेगी"। उन्होंने यह भी लिखा कि "इस हफ्ते मनुका ओवल में एक शानदार भारतीय टीम के साथ पीएम इलेवन की बड़ी चुनौती है"। 

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के ट्वीट का दिया जवाब 

ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री के ट्विटर पोस्ट पर पीएम मोदी ने भी अपनी बात लिखी है। उन्होंने कहा है कि "भारत और पीएम एकादश टीम के साथ अपने प्रिय मित्र एंथनी अल्बानीज को देखकर खुशी हुई। भारतीय टीम ने इस सीरीज की विजयी शुरुआत की है।  140 करोड़ भारतीय मैन इन ब्लू टीम का मजबूती से समर्थन कर रहे हैं। मैं आगे के मुकाबलों के लिए बेहद उत्सुक हूं। 

बुमराह,विराट से की बातचीत रोहित ने खिलाड़ियों का परिचय कराया 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने  ऑस्ट्रेलियाई पीएम से हुई मुलाकात में सभी खिलाड़ियों का परिचय कराया। इस दौरान पीएम ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि "उनका अंदाज बाकी किसी भी गेंदबाज से अलग है। विराट को लेकर कहा कि " पर्थ में आपका प्रदर्शन काफी शानदार रहा। आपने उस वक्त ऐसी पारी खेली जब हम पहले से ही बैकफुट पर थे। इस पर कोहली ने अपना जवाब देते हुए कहा " हमेशा उसमें कुछ मसाला जोड़ना अच्छा लगता है"। 

भारतीय टीम दूसरे टेस्ट से पहले दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी
भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पीएम 11 के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मुकाबला खेलेगी। इसकी शुरुआत शनिवार से होगी। दूसरा मुकाबला पिंक बॉल टेस्ट होगा। आखिरी बार भारतीय टीम ने पिंक टेस्ट मुकाबला गंवा दिया था। उस मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शर्मनाक था। टीम 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें