गेंद लगने से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की मौत, मेलबर्न में ट्रेनिंग सेशन के दौरान हुआ हादसा

ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर क्रिकेट जगत को झटका लगा है. मेलबर्न में 17 वर्षीय खिलाड़ी बेन ऑस्टिन की मौत गेंद लगने से हो गई. वह नेट प्रैक्टिस के दौरान सिर और गर्दन पर चोट लगने से घायल हुए थे.

Author
30 Oct 2025
( Updated: 10 Dec 2025
07:07 AM )
गेंद लगने से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की मौत, मेलबर्न में ट्रेनिंग सेशन के दौरान हुआ हादसा

ट्रेनिंग सेशन के दौरान गर्दन पर गेंद लगने के बाद मेलबर्न के 17 वर्षीय क्लब क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की मौत हो गई.

ट्रेनिंग सेशन में हादसा में क्रिकेटर की मौत

मंगलवार को बेन ऑस्टिन मेलबर्न आउटर ईस्ट के फर्नट्री गली में एक टी20 मैच की तैयारी में जुटे थे. इस दौरान साइडआर्म से डाली गई एक गेंद उनकी गर्दन पर लगी. ऑस्टिन ने भले ही हेलमेट पहना था, लेकिन उसमें 'स्टीम गार्ड' नहीं था.

एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट और इंटेंसिव केयर पैरामेडिक्स ने बेन को मोनाश चिल्ड्रन हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां बुधवार को उनका निधन हो गया. फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब ने गुरुवार को उनके निधन की जानकारी दी.

फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब ने बेन के निधन पर जताया दुःख 

क्लब ने कहा, "बेन के निधन से हम बेहद दुखी हैं. उनके निधन का असर हमारे क्रिकेट समुदाय के सभी लोगों पर पड़ेगा. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार, दोस्तों और उन सभी के साथ हैं, जो बेन को जानते थे."

हम बेन को हमेशा अपनी यादों में संजोकर रखेंगे: बेन के पिता

क्रिकेट विक्टोरिया ने ऑस्टिन पिता की ओर से एक बयान जारी किया, जिसमें लिखा था, "हम अपने प्यारे बेन के निधन से बेहद दुखी हैं. ट्रेसी और मेरे लिए, बेन एक लाड़ला बेटा, कूपर और जैक का प्यारा भाई और हमारे परिवार और दोस्तों के जीवन में एक चमकता हुआ प्रकाश था."

उन्होंने कहा, "इस त्रासदी ने बेन को हमसे छीन लिया है, लेकिन हमें इस बात से थोड़ी राहत मिलती है कि वह वही कर रहे थे, जो अक्सर समर में करते थे- दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए नेट पर जाना. उन्हें क्रिकेट बहुत पसंद था. यह उनके जीवन की खुशियों में से एक था."

यह भी पढ़ें

परिवार ने कहा, "हम उनके उस साथी खिलाड़ी का भी समर्थन करना चाहते हैं, जो नेट्स में गेंदबाजी कर रहा था. इस हादसे ने दो युवाओं को प्रभावित किया है. हमारी संवेदनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं. हम क्रिकेट समुदाय, विशेष रूप से फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब, मुलग्रेव क्रिकेट क्लब और एल्डन पार्क क्रिकेट क्लब का धन्यवाद करना चाहते हैं, जिन्होंने मंगलवार शाम से ही अपना समर्थन दिया. हम उन दर्जनों लोगों का भी आभार जताना चाहते हैं, जो उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे. हम बेन को हमेशा अपनी यादों में संजोकर रखेंगे."

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें