Advertisement

कप्तान कमिंस के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे मे पाकिस्तान को हराया , सीरीज में 1-0 से आगे

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 203 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 33.3 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Author
05 Nov 2024
( Updated: 07 Dec 2025
01:17 AM )
कप्तान कमिंस के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे मे पाकिस्तान को हराया , सीरीज में 1-0 से आगे
मेलबर्न, 4 नवंबर । पैट कमिंस की 31 गेंदों पर नाबाद 32 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पहले वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में पाकिस्तान को दो विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 203 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 33.3 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 10 ओवरों में 33 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया। एडम जम्पा और कमिंस ने दो-दो विकेट लिए।

पाकिस्तान के लिए कामरान गुलाम (5) और सलमान आगा (12) मध्यक्रम में प्रभावित करने में विफल रहे और पाकिस्तान की स्थिति मैच में काफी खराब हो गई। रिजवान (44) भी अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में विफल रहे और अर्धशतक से चूक गए। उन्हें 32वें ओवर में मार्नस लाबुशेन ने आउट किया।

इरफान खान (22), शाहीन शाह अफरीदी (24) और नसीम शाह (40) ने निचले क्रम में महत्वपूर्ण रन जोड़े और टीम को 203 रन तक पहुंचाया। पाकिस्तान की पूरी टीम 46.4 ओवर में ढेर हो गई।

नसीम ने 39 गेंदों पर चार सिक्स और एक चौका लगाया जबकि शाहीन ने 24 रन की पारी में तीन चौके और एक छक्का जड़ा।

204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 44 रन बनाए। कप्तान पैट कमिंस ने 31 गेंद पर नाबाद 32 रनों की पारी खेली।

दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 8 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें