Advertisement

WTC 2025 फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, 3 धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी

WTC के फाइनल ने लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अच्छी बात ये है श्रीलंका दौरे से चोट के चलते बाहर हुए कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी हुई हैं. साथ 2 महीने के बाद ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की भी वापसी हुई है.

Author
13 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
04:57 AM )
WTC 2025 फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, 3 धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में 12 महीने के बाद ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की वापसी हुई है. ग्रीन की वापसी से ऑस्ट्रेलिया अधिक मजबूत और संतुलित हो गई है. पिछले साल ग्रीन की रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हुई थी, जिसके कारण वह कम से कम छह महीने तक मैदान से बाहर रहे. वह इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में भी नहीं खेल पाए थे. 

WTC के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान 

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कप्तान पैट कमिंस की भी टीम में वापसी हो गई है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी वापसी करने में सफल रहे हैं. कमिंस और हेजलवुड इंजरी की वजह से श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे. कमिंस कप्तान हैं, वहीं श्रीलंका दौरे पर कप्तान रहे स्टीव स्मिथ को उपकप्तान बनाया गया है. ब्रेंडन डॉगेट ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में हैं.

WTC  के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर. ट्रैवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट

11 जून को लॉर्ड्स में खेला जाएगा WTC का फाइनल

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल लॉर्ड्स में 11 जून से 15 जून के बीच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था और पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था. वहीं, साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंची है. साउथ अफ्रीका की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 साइकिल के दौरान 12 टेस्ट में 8 जीत, 3 हार और 1 ड्रॉ के साथ पहले स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया 19 टेस्ट में 13 जीत, 4 हार और 2 ड्रॉ के साथ दूसरे स्थान पर है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें