Advertisement

एशिया कप विवाद: ट्रॉफी लेने से इनकार पर भड़के पाक कप्तान सलमान आगा, टीम इंडिया पर लगाया खेल का अपमान करने का आरोप"

आगा ने कहा, "सूर्यकुमार ने टूर्नामेंट की शुरुआत में मुझसे अकेले में हाथ मिलाया था. टूर्नामेंट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी और जब हम रेफरी की मीटिंग में मिले थे, तब भी उन्होंने मुझसे हाथ मिलाया. लेकिन जब वह कैमरे के सामने होते हैं, तो हमसे हाथ नहीं मिलाते. मुझे यकीन है कि वह उनको दिए गए निर्देशों का पालन कर रहे हैं, लेकिन अगर उन पर निर्भर होता, तो वह मुझसे हाथ मिलाते."

Author
29 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:21 AM )
एशिया कप विवाद: ट्रॉफी लेने से इनकार पर भड़के पाक कप्तान सलमान आगा, टीम इंडिया पर लगाया खेल का अपमान करने का आरोप"

एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. इस विवाद में पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा भी कूद गए हैं.

फाइनल में हार के बाद क्या बोले सलमान आगा

खिताबी मैच में करारी हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगा ने कहा, "मैंने ऐसा पहली बार देखा है. इस टूर्नामेंट में जो कुछ भी हुआ, वह बहुत बुरा था. मुझे उम्मीद है कि यह किसी न किसी स्तर पर रुकेगा, क्योंकि यह क्रिकेट के लिए बुरा है. फाइनल में जो कुछ भी हुआ, वह पिछली सभी घटनाओं का परिणाम था. बेशक, एसीसी अध्यक्ष विजेताओं को ट्रॉफी देंगे. अगर आप उनसे ट्रॉफी नहीं लेंगे, तो आप इसे कैसे लेंगे?"

भारत ने किया पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार 

पुरस्कार वितरण समारोह शुरू होने में 90 मिनट से ज्यादा की देरी हुई. भारत ने एशियन क्रिकेट परिषद (एसीसी) के प्रमुख और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.

सलमान आगा ने टीम इंडिया पर लगाए गंभीर आरोप 

इस पूरे एशिया कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा इससे तिलमिलाए हुए हैं. उन्होंने भारतीय टीम पर खेल का अनादर करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा, "भारत ने इस टूर्नामेंट में जो किया, वह बेहद निराशाजनक है. वे हाथ न मिलाकर हमारा नहीं, बल्कि क्रिकेट का अपमान कर रहे हैं. अच्छी टीमें ऐसा नहीं करतीं. हम ट्रॉफी के साथ अकेले पोज देने गए थे, क्योंकि हम अपनी जिम्मेदारियां निभाना चाहते थे. हम वहीं खड़े रहे और अपने मेडल लिए. मैं कठोर शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहता, लेकिन उन्होंने बहुत अपमानजनक व्यवहार किया है."

14 सितंबर को भारत ने नहीं मिलाया पाक खिलाड़ियॉं से हाथ 

'नो हैंडशेक विवाद' 14 सितंबर को तब शुरू हुआ, जब भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. इसके बाद 21 सितंबर को सुपर-4 मुकाबले में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. रविवार को फाइनल में भी यही देखने को मिला.

आगा ने दावा किया है कि सूर्यकुमार यादव ने 9 सितंबर को टूर्नामेंट से पहले कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे हाथ मिलाया था.

यह भी पढ़ें

आगा ने कहा, "सूर्यकुमार ने टूर्नामेंट की शुरुआत में मुझसे अकेले में हाथ मिलाया था. टूर्नामेंट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी और जब हम रेफरी की मीटिंग में मिले थे, तब भी उन्होंने मुझसे हाथ मिलाया. लेकिन जब वह कैमरे के सामने होते हैं, तो हमसे हाथ नहीं मिलाते. मुझे यकीन है कि वह उनको दिए गए निर्देशों का पालन कर रहे हैं, लेकिन अगर उन पर निर्भर होता, तो वह मुझसे हाथ मिलाते."

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें