Advertisement

एशिया कप का संग्राम आज से शुरू, 18 दिन, 19 मुकाबले, जानें डेट, टाइमिंग से लेकर सभी 8 टीमों का पूरा स्क्वाड

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आगाज 9 सितंबर (मंगलवार) को हो रहा है. इसका उद्घाटन मुकाबला आज अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा.

Author
09 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:14 AM )
एशिया कप का संग्राम आज से शुरू, 18 दिन, 19 मुकाबले, जानें डेट, टाइमिंग से लेकर सभी 8 टीमों का पूरा स्क्वाड

एशिया कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ मुकाबले से करेगी. फिर उसे 14 सितंबर (रविवार) को दुबई के मैदान पर ही चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करना है.

8 टीमें, 2 ग्रुप, 19 मुकाबले 

पहली बार एशिया कप में आठ टीमें भाग लेने जा रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई को रखा गया है. जबकि ग्रुप-बी में हॉन्ग कॉन्ग, अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें हैं. दोनों ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो-दो टीमों को सुपर-4 स्टेज में जगह बनाने का मौका मिलेगा. सुपर-चार राउंड में टॉप पर जो दो टीम्स रहेंगी, उनके बीच 28 सितंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.

एशिया कप 2025 के सभी मैचों का भारत में टीवी पर सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा. सोनी लिव (Sony LIV) ऐप और उसके वेबसाइट पर भी एशिया कप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी. एशिया कप में इस बार कुल 19 मुकाबले खेले जाने हैं. इनमें से 18 मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होंगे. केवल 15 सितंबर को यूएई vs ओमान के बीच होने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे स्टार्ट होगा.

17वां संस्करण, टी20 फॉर्मेट में होगा मैच 

एशिया कप का यह 17वां संस्करण है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होने जा रहा है. 2016 और 2022 में भी टी20 फॉर्मेट में इसका आयोजन हुआ था. बाकी के 14 संस्करण का आयोजन एकदिवसीय प्रारूप में हुआ. भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम है और वो अब तक 8 बार खिताब जीत चुकी है. भारतीय टीम 1984 (पहला संस्करण), 1988, 1990-91,1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में चैम्पियन बनी. जबकि श्रीलंका ने 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) और पाकिस्तान ने 2 बार (2000, 2012) में खिताब जीता.

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) एशिया कप का आधिकारिक मेजबान है, लेकिन सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे. भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं, इसलिए भारतीय धरती पर सारे मैचों का आयोजन मुश्किल था. बीसीसीआई को पाकिस्तान से जुड़े मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराने पड़ते, ठीक वैसे ही जैसे चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के मुकाबले दुबई में हुए थे. इसी वजह से पूरा टूर्नामेंट ही यूएई में कराने का फैसला लिया गया. एशिया कप के मुकाबले दुबई (दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम) और अबू धाबी (शेख जायद स्टेडियम) में होंगे.

एशिया कप के लिए सभी 8 टीमों की स्क्वाड:

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती. 

पाकिस्तान: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, शाहीन आफरीदी, सुफियान मुकीम, साहिबजादा फरहान और सैम अयूब. 

श्रीलंका: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्ष्णा, नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना.

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्ताफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब और तस्कीन अहमद. 

हॉन्ग कॉन्ग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, निजाकत खान, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमन रथ, कल्हान मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद एजाज खान, आदिल महमूद, हारून मोहम्मद अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान, अतीक उल रहमान इकबाल और किंचित शाह. 

ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जिकरिया इस्लाम और हसनैन अली शाह. 

संयुक्त अरब अमीरात: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, मुहम्मद रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान, मुहम्मद फारूक और मुहम्मद जवादुल्लाह. 

अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, फरीद मलिक, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी, अल्लाह गजनफर और नूर अहमद.

एशिया कप 2025 का शेड्यूल (टाइमिंग भारतीय समयानुसार) 

यह भी पढ़ें

9 सितंबर: अफगानिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग, अबू धाबी, रात 8 बजे से 
10 सितंबर: भारत बनाम यूएई, दुबई, रात 8 बजे से 
11 सितंबर: बांग्लादेश बनाम हॉन्ग कॉन्ग, अबू धाबी, रात 8 बजे से 
12 सितंबर: पाकिस्तान बनाम ओमान, दुबई, रात 8 बजे से 
13 सितंबर: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, अबू धाबी, रात 8 बजे से 
14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई, रात 8 बजे से 
15 सितंबर: यूएई बनाम ओमान, अबू धाबी, शाम 5.30 बजे से 
15 सितंबर: श्रीलंका बनाम हॉन्ग कॉन्ग, दुबई, रात 8 बजे से 
16 सितंबर: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, अबू धाबी, रात 8 बजे से 
17 सितंबर: पाकिस्तान बनाम यूएई, दुबई, रात 8 बजे से 
18 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, अबू धाबी, रात 8 बजे से 
19 सितंबर: भारत बनाम ओमान, अबू धाबी, रात 8 बजे से 
20 सितंबर: B1 बनाम B2, दुबई, रात 8 बजे से 
21 सितंबर: A1 बनाम A2, दुबई, रात 8 बजे से 
23 सितंबर: A2 बनाम B1, अबू धाबी, रात 8 बजे से 
24 सितंबर: A1 बनाम B2, दुबई, रात 8 बजे से 
25 सितंबर: A2 बनाम B2, दुबई, रात 8 बजे से 
26 सितंबर: A1 बनाम B1, दुबई, रात 8 बजे से 
28 सितंबर: फाइनल, दुबई, रात 8 बजे से

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें