Advertisement

अंपायर पर भड़के थे आशीष नेहरा तो BCCI ने ठोका जुर्माना, कप्तान हार्दिक भी आए लपेटे में

यह इस सीजन में धीमी ओवर गति से जुड़ा मुंबई इंडियंस का दूसरा मामला था. इसलिए, पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. आईपीएल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इम्पैक्ट प्लेयर और कन्कशन सब्स्टीट्यूट सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.

Author
07 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:26 AM )
अंपायर पर भड़के थे आशीष नेहरा तो BCCI ने ठोका जुर्माना, कप्तान हार्दिक भी आए लपेटे में

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है. 


हार्दिक पांड्या पर लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना


यह इस सीजन में धीमी ओवर गति से जुड़ा मुंबई इंडियंस का दूसरा मामला था. इसलिए, पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. आईपीएल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इम्पैक्ट प्लेयर और कन्कशन सब्स्टीट्यूट सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.


हार्दिक से पहले इन कप्तानों पर भी लग चुका है जुर्माना


इससे पहले, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत, शुभमन गिल (गुजरात टाइटन्स), अक्षर पटेल (दिल्ली कैपिटल्स), संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स), रजत पाटीदार (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स) और हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस) पर इस सीजन में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना किया गया.


GT के कोच नेहरा पर लगा मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना


इसके अलावा, गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा को अनुच्छेद 2.20 का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई, जो खेल की भावना के विपरीत आचरण से संबंधित है, और उन पर फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.


एक बयान में कहा गया है, "गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उन्हें एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है. उन्होंने अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है - जो खेल की भावना के विपरीत आचरण से संबंधित है - और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार कर लिया है."


आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है.


आईपीएल आचार संहिता के अनुसार, अनुच्छेद 2.20 का उद्देश्य सभी प्रकार के आचरण को कवर करना है.


यह भी पढ़ें

वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया मैच बारिश से प्रभावित रहा, जिसमें जीटी ने एमआई को तीन विकेट से मात दी. मैच का नतीजा डीएलएस मेथड के जरिए तय हुआ. जीटी ने 16 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर कब्जा कर लिया है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें