Advertisement

Ashes 2025-26 : जारी हुआ एशेज सीरीज का शेड्यूल ,पर्थ में पहला मैच

एशेज 2025-26 : एशेज सीरीज का शेड्यूल जारी, पर्थ में पहला मैच

Created By: NMF News
16 Oct, 2024
( Updated: 16 Oct, 2024
03:05 PM )
Ashes 2025-26 : जारी हुआ एशेज सीरीज का शेड्यूल ,पर्थ में पहला मैच
मेलबर्न, 16 अक्टूबर । क्रिकेट Australia ने एशेज 2025-26 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 से 25 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा, जबकि सीरीज का एकमात्र डे-नाईट टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में होगा। यह सीरीज का दूसरा मैच होगा, जो 4 से 8 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। 

सीरीज का तीसरा मैच एडिलेड में 17 से 21 दिसंबर के बीच खेला जाएगा, जबकि मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर के बीच पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा। सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 4 से 8 जनवरी के बीच न्यू ईयर टेस्ट के रूप में सिडनी में आयोजित होगा।

इससे पहले पारंपरिक रूप से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट आयोजित होता था, जहां पर 2017-18 और 2021-22 के एशेज पिंक बॉल टेस्ट खेले गए थे, लेकिन अब यह ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। जबकि ब्रिस्बेन में सीरीज का पहला मैच आयोजित होता था, जो अब पर्थ से शुरू होगा। 1982-83 के बाद यह पहला मौका होगा, जब एशेज का पहला मैच ब्रिस्बेन की बजाय पर्थ में खेला जाएगा।

गाबा, ब्रिस्बेन ने इससे पहले भी तीन डे-नाईट टेस्ट आयोजित किए हैं और इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी एक डे-नाइट टेस्ट मैच हुआ था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का तब मानना था कि पिंक-बॉल टेस्ट गाबा की बजाय एडिलेड ओवल में ही आयोजित होने चाहिए, जहां की पिच पिंक बॉल के लिए अधिक मुफीद है। पिछले कई मौक़ों पर गाबा में ऐसा हुआ है कि पिंक बॉल अधिक सॉफ्ट हो गया हो, जिससे मैच का परिणाम भी प्रभावित हुआ।

यह सीरीज ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इंग्लैंड के खराब रिकॉर्ड को सुधारने का एक नया अवसर होगा। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने 2017/18 सीरीज में घर पर जीत हासिल करने के बाद से एशेज पर कब्जा किया हुआ है।

सीए के कार्यकारी महाप्रबंधक, इवेंट्स और ऑपरेशन्स जोएल मॉरिसन ने कहा, "2025-26 एशेज सीरीज को लेकर पहले से ही काफी उत्साह है। एशेज का इतिहास और रोमांच इसे दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित खेल आयोजनों में से एक बनाता है। इस साल गर्मियों में महिला एशेज में ऐतिहासिक एमसीजी डे-नाइट टेस्ट होगा, और अगली गर्मियों में पुरुषों की एशेज में इसका समापन होगा।"


Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें