Advertisement

अंशुल कंबोज: किसान के बेटे ने टीम इंडिया में किया डेब्यू, एक ही पारी में ले चुका है 10 विकेट

अंशुल कंबोज ने साल 2022 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24 में 10 मुकाबले खेलते हुए 17 विकेट अपने नाम किए.

Author
23 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:50 AM )
अंशुल कंबोज: किसान के बेटे ने टीम इंडिया में किया डेब्यू, एक ही पारी में ले चुका है 10 विकेट

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में मौका मिला है. यूं तो, 24 वर्षीय अंशुल को तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के कवर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन कुछ घंटों बाद ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी स्थान मिल गया.

करनाल के किसान परिवार हुआ अंशुल का जन्म 

6 दिसंबर 2000 को करनाल में जन्मे अंशुल किसान परिवार से आते हैं. फाजिलपुर गांव में उनके पिता उधम सिंह खेती करते हैं.

अंशुल बचपन में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर चुके थे. क्रिकेट के प्रति उनके लगाव को देखते हुए परिवार ने सिर्फ छह साल की उम्र में ही उन्हें क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलवानी शुरू कर दी.

क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए आठ किलोमीटर पैदल चलकर जाते थे अंशुल

अंशुल ने पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट ट्रेनिंग भी जारी रखी. उन्हें करनाल स्थित सतीश राणा की अकादमी पहुंचने के लिए अपने घर से लगभग आठ किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता, जिसके लिए वह सुबह चार बजे ही उठ जाते थे.

छह फीट दो इंच लंबे अंशुल गेंद से स्विंग के साथ एक्स्ट्रा बाउंस भी हासिल करते हैं. उन्हें एक ही लेंथ पर लगातार गेंदबाजी के लिए जाना जाता है.

अंशुल कंबोज ने साल 2022 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24 में 10 मुकाबले खेलते हुए 17 विकेट अपने नाम किए.

आईपीएल में अंसुल ने MI से किया डेब्यू 

अंशुल कंबोज की प्रतिभा को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा. उन्होंने अपने पहले सीजन में तीन मुकाबलों में दो विकेट हासिल किए, लेकिन अगले ही साल वह टीम से रिलीज कर दिए गए.

आईपीएल-2025 में सीएसके अंशुल को 3.4 करोड़ रुपये में ख़रीदा 

मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने अंशुल को 3.4 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. अंशुल ने आईपीएल-2025 में सीएसके की ओर से कुल आठ मैच खेले, जिसमें आठ विकेट चटकाए.

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अंशुल कंबोज हरियाणा की ओर से खेलते हुए केरल के खिलाफ पारी के सभी 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने 30.1 ओवरों में सिर्फ 49 रन देकर 10 विकेट झटके थे. इस दौरान नौ ओवर मेडन भी रहे.

फर्स्ट क्लास में अंसुल के नाम 24 मुकाबलों में 79 विकेट

यह भी पढ़ें

अंशुल कंबोज के फर्स्ट क्लास करियर को देखा जाए, तो उन्होंने 24 मुकाबलों में 79 विकेट हासिल किए, जबकि 25 लिस्ट-ए मुकाबलों में यह गेंदबाज 40 विकेट ले चुका है. अंशुल ने अपने करियर में 30 टी20 मुकाबले भी खेले, जिसमें उनके नाम 34 शिकार हैं. अंशुल कारगर बल्लेबाज भी हैं, उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर में एक अर्धशतक के साथ 486 रन बनाए हैं.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें