Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद भावुक हुए आंद्रे रसेल, बोले- अब आगे बढ़ने का समय आ गया है

37 वर्षीय आंद्रे रसेल ने फैंस को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद देते हुए स्वीकारा कि अब आगे बढ़ने का समय आ गया है.

nmf-author
23 Jul 2025
( Updated: 09 Dec 2025
12:10 PM )
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद भावुक हुए आंद्रे रसेल, बोले- अब आगे बढ़ने का समय आ गया है

वेस्टइंडीज के पावर हिटर आंद्रे रसेल ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में ताबड़तोड़ पारी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. हालांकि, सबीना पार्क में उनकी टीम को आठ विकेट से करारी हार झेलनी पड़ गई. 

रसेल ने की टी20 सीरीज से पहले ही संन्यास की घोषणा 

आंद्रे रसेल टी20 सीरीज से पहले ही संन्यास की घोषणा कर चुके थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मुकाबलों की सीरीज के शुरुआती दो मैच उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के अंतिम मुकाबले थे. आंद्रे रसेल अपने गृहनगर में विदाई मैच खेलना चाहते थे.

रसेल ने 15 गेंदों में जड़े 36 रन

आंद्रे रसेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे, जब टीम 98 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी. उन्होंने 15 गेंदों की पारी में चार छक्के और दो चौके लगाए.

अपने आखरी मैच के बाद भावुक हुए रसेल 

37 वर्षीय आंद्रे रसेल ने फैंस को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद देते हुए स्वीकारा कि अब आगे बढ़ने का समय आ गया है.

साल 2012 और 2016 में टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके आंद्रे रसेल ने कहा, "मैं सबीना पार्क के लोगों और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को इसके लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं. घरेलू दर्शकों के सामने खेलकर बहुत खुशी हुई. नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन मैं इतने सारे मैच खेलकर खुश हूं और टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं. आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद."

उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि हमने दो विश्व कप जीते, लेकिन लगता है कि अब आगे बढ़ने का समय आ गया था. हमारी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं. रोमारियो शेफर्ड, शेरफेन रदरफोर्ड, अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. सबीना पार्क में अपना करियर खत्म करना अद्भुत है. नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन यही क्रिकेट का खेल है. आपने हमारा बहुत समर्थन किया है और आगे भी करते रहिएगा."

वेस्टइंडीज टीम ने उन्हें दिया 'गार्ड ऑफ ऑनर'

वेस्टइंडीज का यह ऑलराउंडर जब आखिरी बार मैरून रंग की जर्सी में मैदान पर उतरा, तो उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया. आंद्रे रसेल ने 86 टी20 मुकाबलों में 1,122 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उनके नाम 61 विकेट दर्ज हैं.

वहीं, 56 वनडे मुकाबलों में आंद्रे रसेल ने 1,034 रन बनाने के साथ 70 विकेट भी हासिल किए. रसेल ने अपने टेस्ट करियर में सिर्फ एक ही मुकाबला खेला.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें