पाकिस्तान के हमलों के बीच रायडू ने किया ऐसा पोस्ट...मच गया बवाल, देनी पड़ी सफाई
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है. एक तरफ देश जहां आतंक को मुहतोड़ जवाब देने में लगा है. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी है जिनको शायद भारत की ये कारवाई पसंद नहीं आ रही. मामला पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू से जुड़ा है.
09 May 2025
(
Updated:
10 Dec 2025
10:48 PM
)
Follow Us:
भारतीय सेना ने जब से ऑपरेशन सिंदूर चलाया उसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. उसकी इस बौखलाहट में इस बार पाकिस्तानी क्रिकेटर भी शामिल है. वहीं दूसरी तरफ भारत के क्रिकेटर है जिनसे अगर कुछ खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाए तो बाकियों से एक शब्द तक इस वक़्त नहीं बोला जा रहा. वहीं कुछ अंबाती रायडू जैसे बड़बोले भी है जो इस बार लोगों के हत्थे चढ़ गए हैं.
आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देती है
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने गुरुवार की रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ ऐसा लिखा जिसके बाद देश में बवाल मच गया. एक तरफ जहां भारत अपने दुश्मनों मुंहतोड़ जवाब देने में लगा था वहीं दूसरी तरफ भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू लिखते हैं "आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देती है.”
लताड़ खाने के बाद देनी पड़ी सफाई.. बदले सुरAn eye for an eye makes the world blind..🙏🙏🙏
— ATR (@RayuduAmbati) May 8, 2025
देश की जनता के हत्थे चढ़ने के बाद अंबाती रायुडू ने एक और ट्वीट किया, जिसमें सफाई देते हुए रायुडू ने लिखा "'जम्मू कश्मीर, पंजाब और भारतीय सीमा के अन्य हिस्सों में सबकी सुरक्षा और शांति के लिए प्रार्थना. इससे प्रभावित हर किसी की सुरक्षा, ताकत और जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद कर रहा हूं. जय हिंद.''
Prayers for peace and safety in Jammu & Kashmir, Punjab and other parts of India along the border. Hoping for strength, security and swift resolution for everyone affected. Jai Hind!
— ATR (@RayuduAmbati) May 8, 2025
तनाव के बीच सस्पेंड हुआ आईपीएल
दो देशों के बीच बढ़ते तनाव और जंग जैसे हालात को देखते हुए बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है. अब आईपीएल के बचे हुए सभी मैच को सस्पेंड कर दिया गया है. इस वक़्त बोर्ड की सर्वप्रथम कोशिश विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित घर भेजने की है. इससे पहले गुरुवार की शाम आईपीएल की मैच नंबर 58 को तेजी से बदलते हालात के बीच बीच में ही रोकना पड़ा था.
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें