बीच मैच कप्तान शाई होप से भिड़ना अल्जारी जोसेफ को पड़ा भारी ,बोर्ड ने दो मैचों का लगाया बैन

बीच मैच कप्तान शाई होप से भिड़ना अल्जारी जोसेफ को पड़ा भारी ,बोर्ड ने दो मैचों का लगाया बैन

Author
08 Nov 2024
( Updated: 07 Dec 2025
03:13 AM )
बीच मैच कप्तान शाई होप से भिड़ना अल्जारी जोसेफ को पड़ा भारी ,बोर्ड ने दो मैचों का लगाया बैन
बारबाडोस, 8 नवंबर । वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज में 2-1 की जीत के बाद, तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को टीम के कप्तान शाई होप के साथ मैदान पर हुए गरमा गरम विवाद के कारण दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है। 

यह घटना बारबाडोस में तीसरे एकदिवसीय (वनडे) मैच के दौरान हुई, जिसमें जोसेफ ने मैदान छोड़ते समय काफी गुस्सा जाहिर किया। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने गुरुवार को निलंबन की घोषणा करते हुए कहा कि जोसेफ का यह व्यवहार टीम की उम्मीदों के स्तर से कम था।

मैच के बाद जोसेफ ने क्रिकेट वेस्टइंडीज के माध्यम से बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने अपनी गलती मानी और कप्तान, साथी खिलाड़ियों, प्रबंधन और प्रशंसकों से माफी मांगी। उन्होंने कहा, "मैंने व्यक्तिगत रूप से कप्तान शाई होप और अपने साथी खिलाड़ियों से माफी मांगी है। मैं वेस्टइंडीज के प्रशंसकों से भी खेद व्यक्त करता हूं। मुझे समझ है कि थोड़ी-सी गलती का बड़ा असर हो सकता है और मुझे इस बात का गहरा अफसोस है कि मैंने किसी को निराश किया।”

यह स्थिति मैच के चौथे ओवर में केनसिंगटन ओवल में हुई, जब जोसेफ फील्डिंग पोजीशन को लेकर पहले से ही परेशान नजर आ रहे थे। उन्होंने एक शानदार ओवर में विकेट लिया, लेकिन इसके बाद कप्तान होप के साथ हुए एक संवाद के बाद वह गुस्से में बिना किसी को बताए मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम चले गए, जिससे टीम कुछ देर के लिए दस खिलाड़ियों के साथ ही खेल रही थी।

हालांकि, जोसेफ थोड़ी देर बाद लौटे और बाद में गेंदबाजी भी की। वेस्टइंडीज़ ने इस मैच को आठ विकेट से जीत लिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

वेस्टइंडीज़ के मुख्य कोच डैरेन सैमी ने मैच के बाद जोसेफ की इस हरकत को "अस्वीकार्य" बताया और अपनी निराशा व्यक्त की।

सैमी ने कहा, “मेरे क्रिकेट के मैदान पर ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है। हम दोस्त हैं, लेकिन जिस संस्कृति को मैं बढ़ावा दे रहा हूं, उसमें इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। इस पर हम जरूर बात करेंगे।”

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट निदेशक, माइल्स बेसकोम्ब ने भी खिलाड़ी की अनुशासनहीनता की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बोर्ड ने खिलाड़ियों को चेतावनी दी है कि वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करते समय अनुशासन का पालन करें।

इस अनुशासनहीनता के कारण, खिलाड़ी को दो मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें