Advertisement

2007 के बाद भारत में होगा ऐसा जश्न, ICC Trophy लेकर झूमेगा पूरा भारत, देखते रहेगी पूरी दुनिया

2007 के बाद भारत में होगा ऐसा जश्न, ICC Trophy लेकर झूमेगा पूरा भारत, देखते रहेगी पूरी दुनिया

Author
04 Jul 2024
( Updated: 06 Dec 2025
10:01 PM )
2007 के बाद भारत में होगा ऐसा जश्न, ICC Trophy लेकर झूमेगा पूरा भारत, देखते रहेगी पूरी दुनिया
World Cup  : पूरे 17 साल बाद भारत में मनाया जायेगा ऐसा जश्न। सालों बाद World Cup लेकर टीम इंडिया के Players संग झूमेगा पूरा भारत। शाम 5 बजे से होगी शुरुवात। तो आख़िरकार भारतीय टीम ने वो सपना सच्च कर दिया जो 140 करोड़ देशवाशी सालों से देख रहे थे। कुछ दिन बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया ने आज 4 जुलाई को भारत में यानि कि अपने घर पर कदम रखे। 29 जून 2024 का वो दिन जब भारत ने पूरे 17 साल बाद टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल जीत कर इतिहास रचा था उसे इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए स्वर्णिम अक्षरों में जरूर लिखा जायेगा और साथ ही 4 जून 2024 के इस दिन को भी हर बार याद किया जायेगा क्योंकि साल 2007 के बाद भारत में एक बार फिर वही जश्न का माहौल देखने को मिलेगा जैसे साल 2007 में  देखा गया था। 


बेशक ये सफर भारतीय टीम का बहुत कठिन रहा लेकिन कहते हैं ना - "रख हौसला वो मंजर भी आएगा, प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा। थककर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर। मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा।
  
और आज वो मंज़िल हमें यानि कि हम भारतीयों को मिल गयी है क्योंकि इतने साल बाद हमारे घर ICC ट्रॉफी आई है और इसका पूरा श्रेय भारतीय टीम के कप्तान भारतीय टीम के सभी खिलाड़ीयों और टीम मैनेजमेंट से लेकर उन तमाम फैंस को जाता है जिन्होंने हर पल अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। खिलाड़ियों पर हर बार भरोसा रखा कठिन समय में भी साथ दिया। 

आज जैसे ही 4 बजे भारतीय टीम मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेगी वैसे ही जश्न शुरू हो जायेगा और 5 बजे पूरी टीम टी 20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लिए ओपन-बस परेड के लिए निकलेगी। मरीन ड्राइव से लेकर वानखेडे स्टेडियम तक टीम ओपन-बस से जाएगी ठीक वैसे ही जैसे साल 2007 में धोनी की कप्तानी में पहला टी 20 वर्ल्ड कप  जितने के बाद मुंबई में हुआ था।  तब भी खुली बस में टीम इंडिया ट्रॉफी के साथ वानखेड़े स्टेडियम पहुंची थी और आज रोहित शर्मा की कप्तानी में जीती भारतीय टीम  टी 20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लिए इस क्षण को फैंस के साथ साझा करेगी। शाम 7 बजे टीम वानखेडे स्टेडियम में पहुंचेगी जहां खास सम्मान समारोह की तैयारियां पहले से की गई हैं। 


जिसके लिए पहले ही टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने फैंस को आमंत्रण भी  दे दिया था रोहित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था - "हम इस खास पल को आप सभी के साथ इंजॉय करना चाहते हैं। तो चलिए इस ऐतिहासिक जीत को एक विक्ट्री परेड के साथ सेलिब्रेट करते हैं। जो गुरुवार शाम 5 बजे से मरीन ड्राइव से होते हुए वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगी। ट्रॉफी अब घर आ रही है। 


वहीँ BCCI सचिव जय शाह ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से आग्रह किया कि वे टीम इंडिया का समर्थन करने उनका उत्साह बढ़ाने इस ओपन बस परेड में शामिल हों उन्होंने लिखा -  आप लोगों से आग्रह है कि टीम इंडिया के सम्मान में होने वाली विक्ट्री परेड में हमारा साथ दें। 4 जुलाई को शाम 5 बजे मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम जरूर पहुंचें। तारीख याद रखिएगा। "

अगर देखा जाये तो टीम इंडिया के कुछ  सीनियर खिलाड़ियों के लिए ये दिन बेहद ख़ास होगा क्योंकि रोहित शर्मा , विराट कोहली और रविंद्र जडेजा इस फॉर्मेट यानि कि टी 20 फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा पहले ही कर चुके हैं ऐसे में उनके लिए भी हो सकता है ट्रॉफी की ख़ुशी के साथ साथ एक यादगार विदाई दी जा सकती है 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें