Advertisement

LIVE मैच में भिड़े अफ्रीका-बांग्लादेश के क्रिकेटर, मारपीट तक पहुंची बात, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

बांग्लादेश के मीरपुर में साउथ अफ्रीका-बांग्लादेश के बीच चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दौरान दोनों देशों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि गेंदबाज ने बल्लेबाज के हेलमेट की ग्रिल पकड़कर नोकझोंक शुरू कर दी.

Author
29 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:59 AM )
LIVE मैच में भिड़े अफ्रीका-बांग्लादेश के क्रिकेटर, मारपीट तक पहुंची बात, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

साउथ अफ्रीका की इमर्जिंग टीम बांग्लादेश के दौरे पर है. यहां दोनों देशों के बीच 2 अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं. जिसके दूसरे मैच में अफ्रीकी गेंदबाज त्शेपो एनटुली और बांग्लादेश इमर्जिंग टीम के बल्लेबाज रिपन मोंडोल के बीच जबरदस्त कहासुनी हो गई. 

हेलमेट की ग्रिल पकड़कर होने लगी तू-तू मैं-मैं

क्रिकेट के मैदान पर साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाड़ियों की लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की इमर्जिंग टीमें इस समय दूसरा चार दिवसीय मैच खेल रही है. यह घटना मैच के दूसरे दिन की बताई जा रही है. 27 मई को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में शुरू हुए इस मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. 

बांग्लादेश की पारी के 105वें ओवर में जब ऑफ स्पिनर त्शेपो एनटुली गेंदबाजी करने आए, तब बांग्लादेश का स्कोर 286/8 था. 105वें ओवर की पहली गेंद पर नंबर-10 के बल्लेबाज रिपन मोंडोल ने आगे बढ़कर सीधा छक्का जड़ा. इसके बाद गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच कुछ कहासुनी होने लगी. तू-तू मैं-मैं इतना बढ़ गया कि त्शेपो एनटुली ने धक्का देते हुए मोंडोल के हेलमेट की ग्रिल पकड़ ली. 

वीडियो में देखने को मिल रहा है कि पहले गेंदबाज बल्लेबाज के पास गया और कुछ गर्म शब्दों का आदान-प्रदान किया, फिर उसे धक्का दिया और फिर उसके हेलमेट की ग्रिल पकड़ ली. मोंडोल ने अंततः एनटुली को अपने से दूर धकेल दिया, जबकि अंपायर और कुछ साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने बीच बचाव किया. एनटुली ने आखिरकार 12 ओवर बाद मोंडोल को 43 रन पर आउट कर दिया.

इफ्ति का शतक, निचले क्रम का साथ, बांग्लादेश 300 पार 

यह भी पढ़ें

चारदिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश का स्कोर 300 के पार करने में इफ्तखार हुसैन इफ्ति के 109 मोइन खान के 91 रकीबुल के 31 मोंडोल के 43 और मेहदी के 44 नाबाद ने अहम भूमिका निभाई. अंततः बांग्लादेश की पारी का अंत 371 रन के स्कोर पर हुआ. मैच के दूसरे दिन के अंत तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 152/6 है. बता दें कि दोनों इमर्जिंग देशों के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें