Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अफगानिस्तान ने पूर्व पाकिस्तानी को बनाया नया मेंटॉर

अफगानिस्तान ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यूनुस खान को मेंटर बनाकर अपने कोचिंग सेटअप को मजबूत किया है. 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी.

Author
08 Jan 2025
( Updated: 08 Dec 2025
07:47 AM )
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अफगानिस्तान ने पूर्व पाकिस्तानी को बनाया नया मेंटॉर
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान यूनिस खान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान टीम के मेंटर के रूप में जुड़ेंगे।   

यूनिस इससे पहले 2022 में अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में छोटे कार्यकाल के लिए काम कर चुके हैं।

एसीबी के सूत्रों ने बताया, “यह पक्का हो गया है कि यूनिस 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान टीम के मेंटर रहेंगे। वह टूर्नामेंट से पहले तैयारी कैंप में टीम से जुड़ेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी के अंत तक टीम के साथ रहेंगे।”

यूनिस खान ने 2017 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने 118 टेस्ट मैचों में 10,099 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 313 रहा। वहीं, 246 वनडे मैचों में उन्होंने 7,249 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 31.24 था। उन्होंने 7 शतक और 48 अर्धशतक लगाए।

यूनिस ने पाकिस्तान को 2009 में इंग्लैंड में आयोजित पुरुष टी20 वर्ल्ड कप जिताया था।

यूनिस ने पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया लेकिन 2021 में छह महीने बाद इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पीएसएल में पेशावर जाल्मी और अबू धाबी टी10 लीग में बांग्ला टाइगर्स के साथ कोचिंग की है।

2025 की चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और दुबई में होगी। यह पहली बार होगा जब अफगानिस्तान इस आठ टीमों वाले टूर्नामेंट में खेलेगा। अफगानिस्तान ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के साथ है, जबकि ग्रुप ए में पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैं।

एक भारतीय कोच, जो पहले अफगानिस्तान टीम के साथ काम कर चुके हैं, ने कहा कि यूनिस खान को मेंटर बनाना टीम की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वे आईसीसी टूर्नामेंटों में खेलने वाले देशों के विशेषज्ञों को अपने साथ जोड़ते हैं।

पिछले आईसीसी टूर्नामेंटों में यह नीति अफगानिस्तान के लिए फायदेमंद रही है। 2023 में, भारत के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा को वनडे वर्ल्ड कप के लिए मेंटर बनाया गया था। उस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराकर चार मैच जीते।

2024 के टी20 वर्ल्ड कप में, जो अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुआ, अफगानिस्तान ने दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को बॉलिंग कंसल्टेंट नियुक्त किया। उनकी मदद से टीम ने न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में यूनिस खान की भूमिका अफगानिस्तान के लिए कितनी सफल रहती है।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें