Advertisement

साइकिल से सलमान खान के घर तक... जिद ऐसी कि सल्लू भाई को भी पड़ा झुकना! बिहार के लाल लिम्का रिकॉर्ड होल्डर रतन रंजन की कहानी है कमाल

जिसकी जिद के आगे सल्लू भाई की एक न चली... साइकिल से लिम्का बुक तक का अद्भुत सफर...सलमान खान का था जबरा फैन, साथ काम करने का भी सच हुआ सपना...कमाल की है बिहार के रतन रंजन की कहानी, मिमिक्री ऐसी कि कांग्रेस भी गई बौखला, करवा दी कई FIR

Author
14 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:20 AM )
साइकिल से सलमान खान के घर तक... जिद ऐसी कि सल्लू भाई को भी पड़ा झुकना! बिहार के लाल लिम्का रिकॉर्ड होल्डर रतन रंजन की कहानी है कमाल
Image: Ratan Ranjan

साइकिल पर सवार हो कर नाप ली मंजिल...वैशाली से निकलकर सीधे मायानगरी में दे दी  दस्तक... जबरा फैन की जिद ऐसी कि सल्लू भाई को देनी पड़ी अपने घर में एंट्री... कॉमेडी ऐसी तीखी कि बौखला गई पूरी कांग्रेस...पूरे देश में दर्ज करवा दी FIR... काम ऐसा कि कपिल शर्मा की नहीं बिहार के लाल की होने लगी चर्चा... देश में इन दिनों सुर्खियों की जीनत बने रतन रंजन ने कैसे सलमान खान के घर से लेकर दिल्ली की राजनीतिक हलकों में भी अपनी छाप छोड़ी, इसकी कहानी बड़ी मजेदार है.

'साइकिल पर घूमा, लिम्का बुक में दर्ज हुआ'

रतन रंजन, एक ऐसा नाम जो अपनी अनूठी प्रतिभा, साहस, और जुनून के लिए जाना जाता है, बिहार के एक साधारण परिवार में जन्मे रतन की जिंदगी कठिनाइयों और संघर्षों से भरी रही, लेकिन उनकी इच्छाशक्ति और हौसलों ने उन्हें न केवल अपने क्षेत्र में मशहूर किया, बल्कि देशभर में एक प्रेरणा के रूप में स्थापित किया. उनकी कहानी गरीबी से जूझते हुए, साइकिल पर भारत भ्रमण करने, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने, और अपनी मिमिक्री कला के जरिए चर्चा में रहने की है.

'संघर्ष को बनाई अपनी ताकत'

रतन का जन्म बिहार के एक छोटे से गांव में हुआ था, जहां आर्थिक तंगी और सीमित संसाधन उनके परिवार के लिए रोजमर्रा की चुनौती थे, लेकिन उन्होंने इन चुनौतियों का डटकर सामना किया और मेहनत, लगन से अपने सपनों को जिंदा रखा. कई बार गरीबी ने उनके हौसलों को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन रतन ने इसे ही अपनी ताकत बनाया और अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ते रहे और उनके इस सफ़र में सबसे बड़ी साथ रही उनकी साइकिल.

गरीबी की राहों में, सपनों का दीवाना, साइकिल पे सवार, वो देश का राही अनजाना... रतन रंजन नाम है, हौसलों का आलम है, लिम्का में दर्ज उसका नाम, जुनून वाला उसका काम, नेताओं की नकल उतारे, हंसी दिलों में बिखराए... ये साइकिल मैन….सलमान का सुपर फ़ैन

रतन रंजन की सबसे बड़ी पहचान उनकी साइकिल यात्राएं हैं. उन्होंने साइकिल के जरिए भारत के कोने-कोने की यात्रा की है, जिसमें कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक का सफर शामिल है. ये यात्राएं न केवल उनके शारीरिक और मानसिक दृढ़ता को दर्शाती हैं, बल्कि उनके देश के प्रति प्रेम और संस्कृति को करीब से जानने की इच्छा को भी उजागर करती हैं. उनकी साइकिल यात्राओं का उद्देश्य सामाजिक जागरूकता फैलाना, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना, और लोगों को सादगी भरा जीवन जीने के लिए प्रेरित करना रहा है. उनकी इन यात्राओं ने उन्हें लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह दिलाई, जिससे वह देशभर में चर्चा का विषय बन गए.

 

 'कुशल कलाकार से लेकर मिमिक्री कलाकार तक...'

रतन रंजन एक कुशल मिमिक्री कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी आवाज और अभिनय से कई बड़े नेताओं की नकल कर लोगों का मनोरंजन किया. वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी, और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की मिमिक्री के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध हैं. उनकी मिमिक्री इतनी सटीक और मजेदार होती है कि लोग उनकी प्रस्तुति देखकर हंसी रोक नहीं पाते. हालांकि, उनकी यह कला कई बार विवादों का कारण भी बनी. खास तौर पर, राहुल गांधी की तस्वीर को पैरों के नीचे रखने और उनकी मिमिक्री करने के कारण रतन के खिलाफ कई राज्यों में FIR दर्ज की गईं. इन विवादों ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया, लेकिन रतन ने हमेशा अपनी कला को अभिव्यक्ति की आजादी का हिस्सा माना और अपने हास्य के जरिए लोगों को जोड़ने की कोशिश की.

'सलमान का जबरा फैन, सल्लू भाई के घर के बाहर धरना देने से लेकर साथ काम करने तक'

रतन रंजन बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के जबरदस्त प्रशंसक हैं. सलमान की फिल्मों और उनके व्यक्तित्व से प्रभावित रतन ने उनसे मिलने का सपना देखा और इसे पूरा करने के लिए एक असाधारण कदम उठाया. उन्होंने बिहार से मुंबई तक, यानी लगभग 1,700 किलोमीटर की दूरी, साइकिल से यात्रा की. यह यात्रा उनके जुनून, दृढ़ संकल्प और सलमान खान के प्रति उनके प्यार का प्रतीक थी. इस यात्रा के दौरान उन्होंने कई चुनौतियों का सामना किया, लेकिन अपने लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रहे. सलमान खान से उनकी मुलाकात ने न केवल उनके सपने को पूरा किया, बल्कि उनकी कहानी को और प्रेरणादायक बना दिया. यही वजह थी कि, उन्होंने कपिल शर्मा के शो पर भी पहुंच कर वहां भी रंग जमा दिया. 

रतन रंजन की जिंदगी एक प्रेरणा है, गरीबी, कठिन परिस्थितियों, और सामाजिक दबावों के बावजूद उन्होंने अपने सपनों को हकीकत में बदला, उनकी साइकिल यात्राएं और मिमिक्री कला ने उन्हें एक अनोखी पहचान दी.और ये पहचान इतनी बड़ी बन गई कि, दुनिया के तमाम देशों के प्रतिनिधि और एंबेसडर से भी उनकी मुलाक़ात होने लगी.

यह भी पढ़ें

वो न केवल एक हास्य कलाकार हैं, बल्कि एक सामाजिक संदेशवाहक भी हैं, जो अपनी यात्राओं के जरिए पर्यावरण संरक्षण, स्वस्थ जीवन, और सादगी को बढ़ावा देते हैं. उनकी कहानी उन लोगों के लिए एक मिसाल है जो यह सोचते हैं कि संसाधनों की कमी उनकी सफलता में बाधा बन सकती.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें