Advertisement

Amit Shah की वीडियो से छेड़छाड़ करना कांग्रेसियों को पड़ा भारी,Police के डंडे से चीखे नेता !।Kadak Baat।

अमित शाह के वीडियो को एडिट कर वायरल करने के मामले में बड़ा एक्शन हो गया है। दिल्ली पुलिस ने अरुण रेड्डी को गिरफ्तार किया है।

Author
06 May 2024
( Updated: 09 Dec 2025
12:08 AM )
Amit Shah की वीडियो से छेड़छाड़ करना कांग्रेसियों को पड़ा भारी,Police के डंडे से चीखे नेता !।Kadak Baat।
देशभर में गृहमंत्री अमित शाह की वीडियो के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर जोरदार हंटर चलाया जा रहा है । इस बार रडार पर आए हैं कांग्रेस के बड़े बड़े नेता।तेलगांना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को नोटिस देने के बाद अब दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता अरुण रेड्डी को गिरफ्तार किया है। अरुण रेड्डी को गिरफ्तारी की खबर फैलते ही ना सिर्फ राहुल गांधी भड़क उठे। बल्कि पूरी कांग्रेस में भूचाल ही आ गया। सुप्रिया श्रीनेत बौखला उठी है। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने अरुण को कोर्ट में पेश कर IFSO यूनिट की 3 दिन की कस्डटी में भेज दिया है।

खैर अब दिल्ली पुलिस साजिश की परतें खोलेगी की आखिर उन्होने किसके कहने पर अमित शाह की वीडियो के साथ छेड़छाड़ की।  क्या कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ साजिश रचकर आरक्षण पर देश में बवाल कराने की फिराक में है। कौन कौन नेता इसमें शामिल है सबका काला चिट्ठा खोला जाएगा। क्योंकि पंगा इस बार अमित शाह से लिया गया है। और जल्द ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की भी इस मामले में गिरफ्तारी हो सकती है । क्योंकि दिल्ली पुलिस ने रेवंत रेवड्डी को भी नोटिस जारी कर तलब किया था। लेकिन जनाब चोरी कर सीनाजोरी दिखाते रहे ।लेकिन नोटिस पर पुलिस के आगे पेश नहीं हुए । जिससे जल्द ही एक बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है । खैर अभी अरुण रेड्डी की गिरफ्तारी पर ही कांग्रेस में बवाल मचा हुआ है। बता दें कि 

अरुण रेड्डी स्पिरिट ऑफ कांग्रेस नाम का X अकाउंट संभालते हैं
कांग्रेस आईटी सेल के नेशनल कोऑर्डिनेटर है 
जिसकी चेयरपर्सन कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत हैं
अरुण रेड्डी पुलिस के आगे कोई अंदर की बात ना खोल दे ।इस बात की घबराहट कांग्रेस के अंदर बढ़ रही है । इसी के साथ चुनाव के बीच झूठ फैलाने पर भी अरुण रेड्डी की गिरफ्तारी से कांग्रेस की किरकिरी हो रही है। ऐसे में एक्स पर एक पोस्ट करते हुए तुरंत मनिकम टैगोर ने लिखा ।

कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर "तेलंगाना के हमारे सहयोगी अरुण रेड्डी को दिल्ली पुलिस ने बिना किसी सूचना या एफआईआर का खुलासा किए 24 घंटे के लिए हिरासत में लिया है। हम अरुण की तत्काल रिहाई की मांग करते हैं । बीजेपी द्वारा सत्ता का यह दुरुपयोग निंदनीय है । "

खैर अभी तो एक्शन की शुरूआत है आगे तमाम नेताओं की गिरफ्तारियां होने वाली है ।क्योंकि दिल्ली पुलिस ने सात से आठ राज्यों में 16 लोगों को समन जारी किया था । जिसमें कहा जा रहा है कि आप से जुड़े कार्यकर्ताओं का भी नाम है ।और सभी को समन सीआरपीसी की धारा 91 और 160 के तहत जारी किया गया था, जिसमें संबंधित व्यक्तियों को जांच में शामिल होने और सबूत के रूप में प्रासंगिक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रदान करने के लिए कहा गया था । पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तलब किए गए लोगों में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी समेत तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस के छह सदस्य शामिल हैं। तो चलिए अब ये भी बताते हैं कि अमित शाह के कौनसे बयान केसाथ इन लोगों ने छेड़छाड़ की है ।दरअसल तेलंगाना में एक सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था ।

"अगर बीजेपी यहां सरकार बनाती है तो हम मुसलमानों को दिया गया असंवैधानिक आरक्षण वापस ले लेंगे। हम सुनिश्चित करेंगे कि संविधान के तहत एससी एसटी और ओबीसी को गारंटी के अनुसार कोटा मिले "।

अमित शाह मुस्लिम आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे थे ।और उनके खिलाफ साजिश रच रही गैंग उनके बयान को तोड़मरोड़कर पेश करने के लिए बैठी थी। शाह के बयान के साथ तुरंत छेड़छाड़ कर सभी जातियों का आरक्षण खत्म करने की बात उनके बयान में जोड़ दी । बस यही गलती कांग्रेसियो को ले डूबी । ये साजिश देश में बवाल कराने और मोदी सरकार को बदनाम करने के मकसद से की गई थी ।लेकिन विरोधी गैंग अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाई । दिल्ली पुलिस के ताबड़तोड़ एक्शन ने पहले ही विरोधियों की जमीन ही खिसका दी है ।तो चलिए जाते पीएम मोदी का बयान भी सुनवाते हैं कैसे उन्होने ना सिर्फ फेक वीडियो वायरल करने वालों पर तंज कसा ।बल्कि जनता को भी सावधान किया ।




यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें