Advertisement

Amit Shah के बयान से हैरान स्वाति मालीवाल, Kejriwal की हिली कुर्सी ! ।Kadak Baat।

लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल से स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट पर सवाल पूछे गए। लेकिन केजरीवाल ने अपने आगे माइक को हटा दिया। मुद्दे पर चुप्पी साध ली।

Author
17 May 2024
( Updated: 09 Dec 2025
10:05 PM )
Amit Shah के बयान से हैरान स्वाति मालीवाल, Kejriwal की हिली कुर्सी ! ।Kadak Baat।
केजरीवाल के पीए की तानाशही और स्वाति मालीवाल की पिटाई के खिलाफ चारों तरफ बवाल शुरू हो गया है ।संजय सिंह बार बार बोलकर मामले को शांत करने की कोशिश जरुर कर रहे हैं ।लेकिन केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं । इसी बीच लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच केजरीवाल से मीडिया वालों से ऐसे सवाल दाग दिए ।सीएम साहब तो माइक को इधर से उधर ही घुमाने लगे ।क्योंकि पत्रकारों ने छूटते ही केजरीवाल से स्वाति मालीवाल कि पिटाई पर सवाल जवाब दाग दिए।

सवाल सुनते ही केजरीवाल ने तुरंत माइक अखिलेश यादव की तरफ घुमा दिया ।और हार कऱ अखिलेश यादव को कहना पड़ा । उससे ज्यादा जरूरी और चीजें भी हैं । जब मीडिया के आगे बैठकर फजीहत हुई तो आखिर में संजय सिंह को ही सफाई देनी पड़ी। उसमें भी संजय सिंह कहते नजर आए कि हमारी पार्टी ने स्टैंड लिया है। ना कार्रवाई की है । ना पीए को हटाया गया है ।अब स्टैंड किस बात का लिया है ये बात जनता भी जानना चाहती है। आगे कुछ बताएं पहले संजय सिंह कैसे स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर उलटा बीजेपी को घेरने बैठ गए। 

जैसे ही आप नेताओं ने उलटा चोर कोतवाल को डांटने वाला सिस्टम किया। वैसे ही गृहमंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे पर केजरीवाल के पसीने छुड़ा दिए ।क्योंकि अमित शाह ने स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर बोलने से ना सिर्फ मना किया ।बल्कि ये तक कह दिया कि इस बात का निपटारा खुद दिल्ली पुलिस करेगी ।इसके साथ ही अमित शाह ने ये तक कहा कि सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को मिली जमानत स्पेशल ट्रीटमेंट हैं ।  

खैर अब अंदर से बाहर तक चारों तरफ से केजरीवाल फंस गए हैं ।उनकी चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं ।कहा जा रहा है कि स्वाति मालीवाल से पिटाई और पीएम विभव की गुंडागर्दी पर उनकी चुप्पी शराब घोटाला है । दरअसल विभव कुमार का नाम शराब घोटाले में भी जुड़ा हुआ है ।हाल ही में विभव कुमार से ईडी ने पूछताछ भी की थी।ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर केजरीवाल ने विभव को हटाया या फिर कोई एक्शऩ लिया । तो विभव ईडी के आगे खेल कर सकते हैं । इतना ही नहीं विभव कुमार का नाम जल बोर्ड घोटाले में भी जुड़ा हुआ है ।ईडी ने जब बोर्ड घोटाले में विभव के ठिकानों पर रेड भी मारी थी । तो ऐसे में अगर ईडी के आगे विभव ने खेल किया । तो ना सिर्फ केजरीवाल बुरे फंसेंगे ।बल्कि पूरी पार्टी का खेल ही बिगड़ जाएगा । और यही वजह हो सकती है कि केजरीवाल चुप्पी साधकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश कर रहे है । बल्कि स्वाति मालीवाल को मनाने की भी पुरजोर तरीके से कोशिश चल रही है। लेकिन मामले फिलहाल तो आम आदमी पार्टी के गले की फांस बनता जा रहा है। चलिए विस्तार से बताते हैं।

विभव कुमार पर क्या क्या आरोप ? 

शराब घोटाले में केजरीवाल का नाम आया, ED ने कई घंटों तक विभव से पूछताछ की ।
जल बोर्ड घोटाले में ED ने विभव कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की थी ।
विभव कुमार पर 2007 में नोएडा में अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को पीटने का आरोप लगा ।
आरोप था कि विभव ने साथियों के साथ मिलकर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी को पीटा और धमकी दी थी।
मामले में LG ने एक्शन लिया और विभव कुमार को निजी सचिव पद से बर्खास्त कर दिया था।

तो विभव कुमार पर सिर्फ स्वाति मालीवाल से मारपीट का पहला मामला नहीं है । इससे पहले भी वो कई आपराधिक मामलों में फंस चुके हैं । बावजूद उसके भी आम आदमी पार्टी उनका बचाव कर रही है । और ये बचाव इस बार आप के लिए घातक बन सकता है। क्योंकि अगर एक्शन में देरी हुई तो स्वाति मालीवाल पार्टी के लिए काल बनकर खड़ी होंगी। और साथ मिलेगा बीजेपी का । क्योंकि एक महिला के साथ सीएम हाउस में हुई हरकत का बीजेपी पुरजोर तरीके से विरोध कर रही है। और आप मामले को रफा दफा करने की कोशिश में लगी है।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें