Advertisement

Rahul Gandhi ने मोदी से फिर लिया पंगा, Modi ने हाथ जोड़कर धो डाला ! ।Kadak baat।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान देकर फिर बवाल मचा दिया है महाराष्ट्र के सोलापुर में राहुल गांधी मोदी के लिए तू-तड़ाक करते दिखे।

Author
27 Apr 2024
( Updated: 11 Dec 2025
04:40 AM )
Rahul Gandhi ने मोदी से फिर लिया पंगा, Modi ने हाथ जोड़कर धो डाला ! ।Kadak baat।
चुनावी दंगल में सियासी पारा इस कदर हाई हो गया है कि नेता कुछ भी करने के लिए तैयार है । फिर चाहें अपना जमीर ही दांव पर क्यों ना लगाना पड़े । अब कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी को ही देख लीजिए । बीजेपी के चुनावी तीरों से इस कदर बौखलाए । जनाब शब्दों की मर्यादा ही भूल गए । इतना ही नहीं राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अनाप शनाप बयानजारी कर मंच पर ठहाके मारने नजर आए । राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही निचले स्तर की राजनीति शुरू कर दी ।जी जनाब भूलकर राहुल गांधी तो तू तड़ाक पर उतर आए । तो आगे कुछ बताएं पहले राहुल गांधी का बयान सुनिए

राहुल गांधी जोश जोश में होश ही खो बैठे । उन्हें लगा कि उनके इस तरह के बयान से कांग्रेस ऊचाइंया छू लगी । चुनावी रैलियों में कांग्रेस की ताकत बढ़ जाएगी । उनकी तारीफों के पुल बंधेंगे । लेकिन राहुल गांधी भूल जाते हैं । सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर तक चारों तरफ से लोगों ने राहुल गांधी को घेर लिया । पीएम मोदी के साथ की गई उनकी तू तड़ाक पर सवाल उठाए । लेकिन उसके बाद पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर राहुल गांधी पर जो वार किया । उससे कांग्रेसियों में भगदड़ ही मच गई ।क्योंकि जितने असभ्य तरीके से राहुल गांधी तंज कस रहे थे । उतने ही सभ्य तरीके से पीएम मोदी ने राहुल गांधी को आईना दिखा दिया ।


पीएम मोदी ने साफ शब्दों में कहा । गाली देने वाले नामदारों को जवाब काम से दिया जा रहा है । पीएम मोदी ने एक के बाद एक कई वार राहुल गांधी पर किए ।इसके साथ ही पीएम मोदी ने लक्ष्मीकांत भारद्वाज के ट्वीट को रिट्वीट किया ।जिसमें लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने लिखा था ।

गांव की बिना पढ़ी लिखी महिला EVM पर मोदी जी की फोटो ढूंढ रही है । और एक वो बदमिजाज है जो सोचना है कि वो तू तड़ाक से बात कर मोदी को हरा देगा। मोदी जी जनता के दिलों पर राज करते हैं पता नहीं इस भ्रष्ट परिवार को ये बात कब समझ आएगी 



अब बीजेपी नेता को राहुल गांधी को आइना दिखाए देरी हुई नहीं थी पीएम मोदी ने तुरंत इस ट्वीट को रीट्विट कर सभ्य तरीके से ही बिना नाम लिए कांग्रेस के खेमे में खलबली मचा दी । 

पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लिखा । माता बहनों के इस स्नेह को देखकर मेरी आंखों में आंसू हैं । संकल्प भी है इस कर्ज को उतारने का। लेकिन लक्ष्मीकांत जी । यह हम कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि हम इन बारीकियों पर ध्यान दें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें। 

मोदी के वार ।बीजेपी के पलटवार ने कांग्रेसियों का सारा खेल खराब कर दिया है । खैर राहुल गांधी शायद वो दिन भूल गए थे । जब मोदी सरनेम पर बदजुबानी से उनकी लुटिया डुबा दी थी । इस केस में ना सिर्फ राहुल गांधी को सजा मिली । बल्कि उनकी  सांसद सदस्यता तक चली गई थी । जिसके बाद राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट में गिड़गिड़ाना पड़ा । और संसद सदस्यता वापिस मिली ।ऐसे में राहुल गांधी ने फिर से गलती कर दी है वो भी चुनावी मंच पर जिसका नतीजा राहुल गांधी 4 जून को मिल सकता है ।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें