Advertisement

मायावती ने महाकुंभ पर दिया बड़ा बयान, अखिलेश यादव और चंद्रशेखर को दिखाया आईना

प्रयागराज में महाकुंभ के बीच बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान सामने आया है. मायावती का कुंभ जाने के सवाल पर कहना है कि महाकुंभ में जाने की लोगों की अपनी अलग अलग आस्था है जिसे जाना है वो जाएगा. लेकिन वहा जाने के लिए किसी को इनविटेशन थोड़े ना दिया जाएगा। जबकि अखिलेश यादव महाकुंभ को लेकर कह रहे थे कि महाकुंभ लोग पाप और पुण्य के लिए जाते हैं

nmf-author
22 Jan 2025
( Updated: 06 Dec 2025
03:20 PM )
मायावती ने महाकुंभ पर दिया बड़ा बयान, अखिलेश यादव और चंद्रशेखर को दिखाया आईना
संगमनगरी प्रयागराज में लगे महाकुंभ की छटा देखते ही बन रही है। महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता की चमक देश ही नहीं विदेशों तक भी देखने को मिल रही है। लेकिन महाकुंभ की चकाचौंध विपक्षी के कुछ नेताओं को बुरी तरह चुभ रही है। क्योंकि महाकुंभ की व्यवस्थाओं की तारीफ़ यानी की योगी सरकार की तारीफ़।यही वजह है कि अखिलेश यादव महाकुंभ का नाम सुनते ही बौखला उठे है। इस कदर नफ़रत पर उतर आए कि गंगा में डुबकी लगाने हरिद्वार तो पहुँच गए।लेकिन महाकुंभ में नहीं जा रहे हैं।  ऐसे में अखिलेश यादव जैसे नेताओं को आईना दिखाने का काम किया है। दरअसल मायावती की प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि क्या आप महाकुंभ के लिए जाएगी। पत्रकारों के सवाल पर मायावती ने जवाब देते हुए कहा महाकुंभ में लोगों की अलग अलग आस्थाएं जुड़ी हुई है जिनको महाकुंभ जाना है वो लोग जा रहे हैं और महाकुंभ जाने के लिए किसी को इनविटेशन थोड़ी ना दिया जाएगा। 

मायावती ने इनविटेशन वाली बात बोल उन लोगों को जवाब देने का काम किया। जो लोग महाकुंभ के साथ साथ जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी। उसको लेकर भी बवाल काटा था। इनविटेशन कार्ड ना मिलने की बात कहकर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से दूरी बनाई थी। जबकि ये काम करोड़ों हिंदुओं की आस्था से जुड़ा था।आस्था के काम में भी जिन लोगों को इनविटेशन चाहिए। उन लोगों को मायावती ने ठीक वैसे ही आईना दिखाने का काम किया है।जैसे योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ पर चिल्ला रहे विपक्ष की बोलती बंद कर दी थी। खैर महाकुंभ को लेकर योगी सरकार की तारीफ़ हुई तो अखिलेश यादव तुरंत बौखलाते हुए कहते नज़र आए। कुछ लोग कुंभ में गंगा स्नान कर पाप धोने जाते हैं. तो कुछ लोग पुण्य के लिए ।

अखिलेश यादव के सुर यहीं नहीं रुके। आगे जनाब कुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर ही झूठ फैलाने बैठ गए।कहते नज़र आए कि सरकार के कुंभ के सारे आँकड़े फ़र्ज़ी है।

अखिलेश यादव के साथ साथ नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद भी उनके ही सुर में सुर मिलाते नज़र आए।चंद्रशेखर आज़ाद ने भी कहा कि कुंभ मेले में वही लोग जाएँगे जिन्होंने पाप किए हैं उन्हीं लोगों को जाना चाहिए।लेकिन काई ये बताता कि कोई कब पाप करता है ? 

खैर जिन आंकड़ों को अखिलेश यादव झूठा बता रहे हैं। योगी सरकार के ख़िलाफ़ सियासी माहौल बना रहे हैं। उन आँकड़ों को रिकॉर्ड तो छोड़िए कुंभ से सामने आ रही तस्वीरें ख़ुद ब ख़ुद दिखा रही है।कि कितनी बड़ी संख्या में देश ही नहीं विदेशों से भी आस्था लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।आँकड़ों की अगर बात करें तो अब तक लगभग 9 करोड़ के करीब श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। और अखिलेश कह रहे है सरकारी आँकड़े गलत है। खैर अखिलेश यादव की उस वक़्त बोलती बंद हो गई। जब मायावती ने भी साफ़ साफ़ कह दिया कुंभ आस्था से जुड़ा है। जिसको जाना है वो जा सकता है। उसके लिए इनविटेशन की ज़रूरत नहीं होती। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें