Supreme Court ने कह दी ऐसी बात Kejriwal के होश उड़ गए, खतरे में कुर्सी ?।Kadak Baat।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग को लेकर याचिका लगाई ।लेकिन कोर्ट ने याचिका का खारिज कर दी ।

Author
15 May 2024
( Updated: 08 Dec 2025
02:32 PM )
Supreme Court  ने कह दी ऐसी बात Kejriwal के होश उड़ गए, खतरे में कुर्सी ?।Kadak Baat।
जबसे शराब घोटाले की छींटे दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर पड़ी है । तबसे लगातार उससे सीएम पद से इस्तीफा मांगा जा रहा है । लेकिन केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वो सीएम की कुर्सी नहीं छोड़ेंगे । इसी बीच अब केजरीवाल की कुर्सी का विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है ।याचिका में केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग की गई है ।हालांकि इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया है । लेकिन साथ में टिप्पणी भी की है ।सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि "अगर उपराज्यपाल चाहें तो मामले को देख सकते हैं लेकिन हम दखल नहीं दे सकते हैं हम इस मामले में कैसे फैसला ले सकते हैं ?, कोई कानूनी अधिकार नहीं है अगर एलजी चाहे तो वो कार्रवाई कर सकते हैं ।

सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल के इस्तीफे की गेंद उपराज्यपाल के पाले में डाल दी है ।वैसे भी जबसे केजरीवाल जेल में गए हैं ।और जेल से बाहर आए हैं । तबसे दिल्ली के तमाम विकास के काम रुक हुए हैं । क्योंकि केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने बाहर निकलकर किसी भी फाइल पर साइन करने ।और सचिवालय जाने से साफ मना किया हुआ है । और दिल्ली के कामकाजों को लेकर ना सिर्फ हाईकोर्ट सख्ती दिखा चुका है । बल्कि बीजेपी भी सवाल उठा चुकी है ।ऐसे में एलजी की तरफ से आने वाले दिनों में रिपोर्ट दी जा सकती है। अगर राष्ट्रपति तक रिपोर्ट पहुंची ।तो केजरीवाल बवाल करते रह जाएंगे । और सरकार के साथ खेल हो जाएगा । वैसे भी अगर ईडी केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट लाती है । और उस चार्जशीट में आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाती है । तो जाहिर सी बात है ।आम आदमी पार्टी का खेल वैसे भी खत्म हो जाएगा।क्यों । क्योंकि आप के आरोपी बनने केस चलने के बाद चुनाव आयोग की भी इसमें एंट्री हो सकती है । अगर पार्टी पर आरोप सही साबित हुए तो चुनाव आयोग ना सिर्फ आम आदमी पार्टी की सदस्यता रद्द कर सकता है । बल्कि चुनाव चिन्ह तक सीज कर सकता है ।तो ऐसे में आने वाले दिन केजरीवाल और उनकी पार्टी पर भारी पड़ने वाले हैं।लेकिन उससे पहले ही तमाम लोग चाहते हैं कि भ्रष्टाचार में फंसे केजरीवाल इस्तीफा दे दें । सुप्रीम कोर्ट में बकायदा इसके लिए याचिका लगाई गई । याचिका में साफ साफ केजरीवाल का इस्तीफा लेने की मांग की गई ।हालाकि ये याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है । इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में भी केजरीवाल के इस्तीफे के लोग याचिका लगाई गई थी ।जिसपर कोर्ट ने नाराजगी जताई थी ।और कहा था कि कोर्ट को राजनीतिक मामले में खींचने की कोशिश की जा रही है ।इसके साथ ही गुस्से में आए जज ने याचिकाकर्ता पर 50 हजार का जुर्माना तक लगा दिया था । बावजूद उसके भी याचिकाकर्ता अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं ।हालांकि केजरीवाल है कि इस्तीफा ना देने पर अड़े हैं । हाल ही में उन्होंने जेल से बाहर आने के बाद भी सीएम की कुर्सी ना छोड़ने की वजह बताई और कहा  बीजेपी साजिश के तहत उनकी सरकार गिराना चाहती है।लेकिन वो इस्तीफा नहीं देंगे जेल से ही सरकार चलाएंगे।

ये वही केजरीवाल ने जिन्होने जेल जाने पर मनीष सिसोदिया का इस्तीफा ले लिया । सत्येंद्र जैन का इस्तीफा ले लिया । लेकिन अब भ्रष्टाचार में फंसने पर खुद पर आई ।तो इस्तीफा ना देने के लिए मंच से हेकड़ी दिखा रहे हैं । खैर हालात बता रहे हैं कि केजरीवाल कितना भी चिल्ला लें । कितना भी माहौल बना लें ।उनकी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है ।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें