Kadak Baat : नवाब सिंह यादव के रिश्तेदार के ठिकानों पर चला योगी का बुलडोजर, सपा में मचा हड़कंप

यूपी योगी ने यूपी में माफियाओं की कमर तोड़ने का काम किया है इसी कड़ी में अयोध्या के बाद कन्नौज में नवाब सिंह के करीबी पर बुलडोजर एक्शन लिया।

Author
23 Aug 2024
( Updated: 05 Dec 2025
09:55 PM )
Kadak Baat : नवाब सिंह यादव के रिश्तेदार के ठिकानों पर चला योगी का बुलडोजर, सपा में मचा हड़कंप

Kadak Baat :कन्नौज में अपराधियों की कमर तोड़ रहा बुलडोजर, सीएम योगी ने सख्ती दिखाते हुए अयोध्या में रेप केस के आरोपी मोईद खान पर ऐसा एक्शन लिया है कि अखिलेश यादव तक सदमें में चले गए हैं। दूसरी तरफ कन्नौज में सपा नेता रहे नबाव सिंह यादव के साथ साथ उनके करीबियों को भी सबक सिखाया गया है। तो सबसे पहले बात कन्नौज में दहाड़े बुलडोजर की करेंगे। दरअसल कन्नौज में नाबालिग से रेप के आरोपी नवाब सिंह के करीबी रिश्तेदार के घर बुलडोजर एक्शन हुआ है।नवाब सिंह के रिश्तेदार के अवैध श्री बांके बिहारी कोल्ड स्टोरेज पर प्रशासन का बुलडोजर चला है।तिर्वा तहसील प्रशासन ने पहले ही नोटिस चस्पा कर अवैध निर्माण हटाने की चेतावनी दी थी।चेतावनी के बाद जब अवैध निर्माण नहीं हटाया गया तो प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई की है।

कन्नौज और अयोध्या में चला योगी का बुलडोजर

जिसके रिश्तेदार पर योगी सरकार ने सख्ती दिखाई है ये वही नवाब सिंह यादव है जिसपर नाबालिग से काम देने के नाम पर रेप का आरोप लगा था। और जब मामला उजागर हुआ तो वक्त रहते ही अखिलेश यादव ने उसे पार्टी से निकाल फेंका।कहा जा रहा है कि नवाब सिंह का पैसा भी इस कोल्ड स्टोरेज में लगा हुआ था. नवाब सिंह यादव के रिश्तेदार की काली करतूत को भी योगी सरकार ने पकड़ लिया है।    और तुरंत बुलडोजर से मिट्टी मिला दिया गया।बता दें कि नवाब सिंह के रिश्तेदार ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर बलनापुर गांव में इस अवैध कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया था।ये खाली करने की सात दिन की मोहलत दी गई कि लेकिन जनाब राजनीति प्रभाव की वजह से चोरी कर सीनाजोरी दिखा रहे थे औऱ आखिर में सीएम योगी ने बुलडोजर से एक झटके में सारी अकड़ तोड़ दी।तो यूपी में एक दिन में दो जगह बुलडोजर दौड़ा है।

दूसरी तरफ है अयोध्या यहां रेप कांड के आरोपी सपा नेता मोईद खान के मल़्टी कॉम्प्लेक्स को बुलडोजर से मिट्टी में मिलाया गया।मल्टी कॉम्प्लेक्स का एक तिहाई हिस्सा अवैध बना हुआ था।प्रशासन अबतक इस कॉम्प्लेक्स में चल रहे बैंक के शिफ्ट होने का इंतजार कर रहा था.कुछ अवैध दुकानों पर भी बुलडोजर चलाया गया है।सीएम योगी साफ शब्दों में कह चुके हैं, यूपी में ना तो गुंडे बदमाश बर्दाश्त किए जाएंगे ना ही माफिया,फिर चाहे कोई कितना भी बड़ा धुरंधर क्यों ना हो। अपराध फैलाओगे तो निपटाए जाओगे। 

यही वजह है कि सपा नेताओं के रेप कांड सामने आने के बाद योगी आदित्यनाथ ने तगड़े एक्शन लिए और बुलडोजर से उनके नापाक इरादों को मिट्टी में मिला दिया। जैसे ही सीएम योगी का बुलडोजर दौड़ा अखिलेश यादव से लेकर सपा के तमाम नेता बौखला उठे। इसपर भी सियासत शुरू कर दी यानी की सपा अपने गुंडे बदमाश अपराधी नेताओं को बचाने की कोशिश में लगी है। जिसका नतीजा है कि जनता ने भी सपा नेताओं को खदेड़ना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें